img-fluid

आयकर विभाग ने लॉन्‍च किया नया‍ फिचर दे रहा है फ्री में ITR फाइल की सुविधा, आज ही सर्विस का करें इस्तेमाल

July 30, 2023


नई दिल्ली (New Dehli) । इनकम (Income) टैक्स (Tax) डिपार्टमेंट ने नवंबर 2022 में करदाताओं (taxpayers) के लिए एक नया फीचर (feature) लॉन्च (launch ) किया था। इस फीचर का नाम सह-ब्राउजिंग है। इस फीचर की मदद से कोई भी टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इस सुविधा में हेल्प डेस्क एजेंट टैक्स रिटर्न फाइल करने में करदाता को मार्गदर्शन देते हैं। आइए जानते हैं कि ये सर्विस का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
सह-ब्राउजिंग क्या है?
यह एक तरह की हेल्पिंग ब्राउजिंग के रूप में जाना जाता है। इस सुविधा के द्वारा आयकर विभाग के हेल्प डेस्क एजेंट टैक्सपेयर्स की मदद करते हैं। हेल्प डेस्क के एजेंट कंप्यूटर स्क्रीन देखते हैं और करदाता की मदद करते हैं। वह आईटीआर फॉर्म से संबंधित मुद्दों पर व्यक्ति का मार्गदर्शन करते हैं।


सह-ब्राउजिंग सर्विस का इस्तेमाल किसे करना चाहिए?
सह-ब्राउजिंग का इस्तेमाल वह करदाता करते हैं जो खुद ही रिटर्न फाइल करते हैं। इन टैक्सपेयर्स के पास मध्यवर्ती या उन्नत स्तर का ज्ञान होता है। इस सुविधा के बाद एजेंट लोगों की मदद करता है और बताता है कि आईटीआर फॉर्म के विशिष्ट कॉलम में कौन-सा वित्तीय लेनदेन का उल्लेख करना चाहिए। इस सर्विस की मदद से कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी भरने से बच जाता है। अगर कभी कोई गलत जानकारी दर्ज कर देते हैं तो उनके पास विभाग का नोटिस आ जाएगा।

सह-ब्राउजिंग सर्विस के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है?
इस सर्विस के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है। आयकर विभाग के इस सुविधा का लाभ पाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता है।

सह-ब्राउजिंग के नियम व शर्त
इस सर्विस के लिए टैक्सपेयर्स को सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना है। आईटीआर फाइल करने वालों के लिए आपको सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

सह-ब्राउजिंग सर्विस का इस्तेमाल कैसे करें
आपको सबसे पहले आईटीआर पोर्टल पर जाना है।
इसके बाद आपको यूजर आईडी (पैन) और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना है।
लॉग-इन के बाद आपको सह-ब्राउज हेल्प के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद न्यू विंडो पर आपको दी गई जानकारी का इस्तेमाल करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा। यहां आपको लाइव हेल्प के ऑप्शन को क्लिक करना है।
अब इस सुविधा का लाभ पाने के लिए आपको स्क्रीन पर शो हो रहे सबमिट बटन को क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको चार अंकों का पिन शो होगा। आपको इस पिन को वेरीफाई करने के लिए एजेंट की प्रतिक्षा करनी होगी। आप जैसे ही पिन की पुष्टि करते हैं वैसे ही आप ऐजेंट से जुड़ जाएंगे।
इसके बाद आपका को-ब्राउजिंग शुरू हो जाएगा।

Share:

मिशन 2024: INDIA की अगली बैठक आखिर ही टल गई!

Sun Jul 30 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। मिशन 2024 (Mission 2024) में फतह करने विपक्षी दलों (Opposition parties) के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA)’ की अगली बैठक अगस्त के बजाय अब सितंबर में हो सकती है। सूत्रों के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि 25 और 26 अगस्त को होने वाली इस बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved