नई दिल्ली (New Delhi)। इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच आयकर (IT) विभाग ने करीब 5 लाख टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन टैक्सपेयर (taxpayer) को गया है जिन्होंने जीरो या कम एडवांस टैक्स (advance tax) दिया है। आयकर विभाग (Income tax department) ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करने की डेडलाइन नजदीक आ रही है। एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त 15 सितंबर तक चुकाई जानी है।
इन टैक्सपेयर्स को गलत नोटिस: इस बीच, आयकर विभाग ने बताया है कि धारा 80P के तहत गलत तरीके से कर कटौती का दावा करने के लिए जो नोटिस भेजे गए हैं वो गलती है। आयकर विभाग ने ट्विटर पर एक यूजर के सवाल के जवाब में बताया कि इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को भेजे गए नोटिस गलती से भेजे गए थे। इस संबंध में टैक्सपेयर्स को एक ईमेल जल्द ही भेजा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved