उज्जैन। महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सरल, सुगम, सुलभ दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा चाकचौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं जिससे सभी को आसानी से दर्शन हो रहे हैं। पिछले 41 दिनों में मंदिर समिति को 5 करोड़ से अधिक की आय प्राप्त हो चुकी है।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि महाकाल मंदिर द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु शीघ्र दर्शन की व्यवस्था हैं, जिसमें भक्त रुपये 250 रुपए प्रति श्रद्धालु के मान से भेंट राशि प्रदाय कर रसीद प्राप्त कर महाकालेश्वर भगवान के शीघ्र दर्शन कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved