img-fluid

महाकाल मंदिर में 1 जनवरी को हुई 42 लाख से अधिक की आय

January 03, 2023

उज्जैन (Ujjain)। नए साल के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (World Famous Shri Mahakaleshwar Temple) में देशभर से उमड़े श्रद्धालुओं (devotees) ने दान का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसी आस्था के सैलाब ने बाबा महाकाल ( Mahakaleshwar Temple) के खजाने को पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी तेजी से भर दिया। नए साल के पहले दिन करीब 42 लाख रुपए का दान मंदिर में आया है। इसमें लड्डू प्रसाद, शीघ्र दर्शन टिकट से प्राप्त हुई राशि भी शामिल है।



नए साल में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने दान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को देशभर से करीब साढ़े पांच लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। सभी ने भगवान महाकाल के दर्शन लाभ लिए। इस दौरान मंदिर समिति के लड्डू-प्रसाद के विभिन्न काउंटरों से 70 क्विंटल लड्डू प्रसाद का विक्रय हुआ है। इससे करीब 25 लाख से अधिक की राशि प्राप्त की है। वहीं 250 रूपए शीघ्र दर्शन टिकट के माध्यम से करीब 17 लाख रुपए प्राप्त हुए। इससे मंदिर समिति को कुल 42 लाख रुपए का प्राप्त हुए। हालांकि अभी मंदिर में जगह-जगह लगी भेंट पेटियां और दान रसीद से हुए दान के आंकड़े आना शेष हैं।

पिछले दो वर्ष का रिकॉर्ड टूटा

श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति को इस वर्ष एक ही दिन में लड्डू प्रसाद और शीघ्र दर्शन टिकट से जो आय हुई है। उससे दो वर्ष के रिकॉर्ड ब्रेक हुए हैं। जहां वर्ष 2021 में कोरोना प्रतिबंध के कारण मंदिर की आय प्रभावित हुई थी। वहीं इसके पहले वर्ष 2020 में 1 जनवरी को सभी प्रकल्प जिसमें प्रसाद, दर्शन टिकट, दान राशि, चांदी के सिक्के की बिक्री और भेंट पेटी से कुल आय 23 लाख 9 हजार 409 रूपए हुई थी। जबकि इस वर्ष की एक दिन की आय बीते दो वर्ष में दोगुनी हुई है।

Share:

कोहरे के कारण जबलपुर एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका विमान 

Tue Jan 3 , 2023
जबलपुर (Jabalpur)। दिल्ली से उड़ा एक विमान घने कोहरे (aircraft thick fog) के कारण जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट (Passenger Dumna Airport) पर लैंड नहीं कर सका। विमान की बनारस में आपात लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी। इस वजह से यात्री बनारस में उतरे। पांच घंटे बाद मौसम साफ होने पर विमान डुमना एयरपोर्ट पर आया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved