उज्जैन (Ujjain)। नए साल के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (World Famous Shri Mahakaleshwar Temple) में देशभर से उमड़े श्रद्धालुओं (devotees) ने दान का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसी आस्था के सैलाब ने बाबा महाकाल ( Mahakaleshwar Temple) के खजाने को पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी तेजी से भर दिया। नए साल के पहले दिन करीब 42 लाख रुपए का दान मंदिर में आया है। इसमें लड्डू प्रसाद, शीघ्र दर्शन टिकट से प्राप्त हुई राशि भी शामिल है।
पिछले दो वर्ष का रिकॉर्ड टूटा
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति को इस वर्ष एक ही दिन में लड्डू प्रसाद और शीघ्र दर्शन टिकट से जो आय हुई है। उससे दो वर्ष के रिकॉर्ड ब्रेक हुए हैं। जहां वर्ष 2021 में कोरोना प्रतिबंध के कारण मंदिर की आय प्रभावित हुई थी। वहीं इसके पहले वर्ष 2020 में 1 जनवरी को सभी प्रकल्प जिसमें प्रसाद, दर्शन टिकट, दान राशि, चांदी के सिक्के की बिक्री और भेंट पेटी से कुल आय 23 लाख 9 हजार 409 रूपए हुई थी। जबकि इस वर्ष की एक दिन की आय बीते दो वर्ष में दोगुनी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved