• img-fluid

    डाइट में करें शामिल कर लें Vitamin C से भरपूर ये चीजें, सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदें

  • October 07, 2021

    विटामिन सी (Vitamin C) को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जरूरी न्यूट्रीएंट माना गया है। शरीर को बीमारियो से लड़ने के लिए आपकी इम्यूनिटी मजबूत होना जरूरी है। इसलिए एक्सपर्ट इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए विटामिन सी रिच फूड (Vitamin C Rich Food) का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। विटामिन सी का निर्माण शरीर में नहीं होता, इसलिए इसे फूड या सप्लीमेंट के जरिए लिया जाता है। इसे एल-एस्कॉर्बिक एसिड (L-ascorbic acis), एस्कॉर्बिक एसिड (ascorbic acid) या एल-एस्कॉर्बेट (L-ascorbate) के रूप में भी जाना जाता है।

    यह शरीर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विशेष रूप से यह इम्यून सिस्टम (immune system) को सही करता है, जिससे संक्रमण को रोकने और बीमारी से लड़ने में मदद मिलती है।

    विटामिन सी हमारा शरीर नहीं बनाता, इसलिए इसे फूड या सप्लीमेंट से लेना होता है। यह अंदर जाकर शरीर में घुल जाता है और अतिरिक्त मात्रा यूरिन के द्वारा बाहर निकल जाती है।

    ब्रेन को सही ढंग से काम करने के लिए भी विटामिन सी का सही मात्रा में होना बहुत जरूरी है। रोग प्रतिरोधक क्षमता (buffering capacity) बढ़ाने के लिए विटामिन सी को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करना आज की जरूरत हो चुका है। कुछ ऐसे फल और सब्जियां हैं जो आसानी से बाज़ार में मौजूद हैं। विटामिन सी की टैबलेट की जगह इनको अपनी डाइट में शामिल करें।



    अनानास
    इस फल में ऐसे एंजाइम होते हैं जिसमें विटामिन सी के साथ anti-inflammatory प्रॉपर्टीज भी होती हैं। एक कप अनानास में 24 से 25 एमजी विटमिन सी पाया जाता है। अनानास (Pineapple) इम्यूनिटी को बूस्ट करने मैं मदद करता है और आंख और दिल को भी स्वस्थ रखता है।

    शलजम
    शलजम में विटामिन सी के साथ-साथ अमीनो एसिड भी पाया जाता है। जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ बीमारियों को भी दूर रखता है। इसको सलाद में शामिल करें या फिर इसकी कोई डिश भी बना कर खा सकते हैं।

    हरी पत्तेदार सब्जियां
    हरी पत्तेदार सब्जियों (green leafy vegetables) में विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है। खासकर पालक में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है। 100 ग्राम पालक में करीब 10 एमजी विटामिन सी होती है। सर्दियों में ये आसानी से मिलते हैं।

    अमरूद
    अगर प्राकृतिक तरीके से विटामिन सी (vitamin C) का स्तर सही रखना चाहते हैं। तो अमरुद को डाइट में जरूर शामिल करें। सौ ग्राम अमरुद में करीब 230 एमजी विटामिन सी पाया जाता है। जो कि स्वादिष्ट और सस्ता ऑप्शन हो सकता है।

    नींबू और संतरा
    बाजार में मिलने वाला सबसे आम फल होता है संतरा, इसमें एंटी ऑक्सीडेंट(anti oxidant) फाइबर और विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। इसके अलावा नींबू जो कि हमेशा बाजार में उपलब्ध रहता है इसमें भी विटामिन सी मौजूद होता है।

    मौसम के अनुसार चुनें विटामिन सी युक्त फल और सब्जियां
    इन फलों और सब्जियों (fruits and vegetables) के अलावा और भी बहुत सारे फल और सब्जियां हैं, जो हमारे देश में आसानी से मौजूद है। और उनको अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है। अगर इन्हें मौसम के अनुसार अपनी डाइट में शामिल किया जाए, तो विटामिन सी के सप्लीमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। जामुन, स्ट्रॉबेरी,पत्ता गोभी ,लेट्यूस, तरबूज, खरबूजा, टमाटर और मटर विटामिन सी का अच्छा स्रोत हैं। ये सारे फल सब्जियां मौसम के अनुसार बाजार में उपलब्ध हैं।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    पेट्रोल के बढ़ते दामों से हैं परेशान? Google इस तरह करेगा हेल्‍प

    Thu Oct 7 , 2021
    नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से बढ़ते जा रहे हैं और आम जनता इससे काफी परेशान है. काम पर जाना जरूरी है और ऐसे में आप पेट्रोल का खर्च तो कम नहीं कर सकते लेकिन Google Maps अपने नये अपडेट के साथ कुछ ऐसे फीचर लेकर आ रहा है जिससे आप पेट्रोल की बचत भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved