• img-fluid

    इन Skin Care टिप्स को करें अपने रुटीन में शामिल, 40 की उम्र में दिखेंगे 25 साल के जवान

  • November 16, 2024

    नई दिल्ली। पुरुषों की त्वचा (Skin Care) को भी उतनी ही देखभाल की जरूरत होती है जितनी कि महिलाओं को. हालांकि, महिलाओं और पुरुषों के स्किन केयर (Skin Care Tips For Men) में काफी अंतर होता है लेकिन दोनों को ही अपनी स्किन के अनुसार उसका ख्याल रखना चाहिए. स्किन की सही देखभाल से आप 40 में 25 (Look Like 25 In Your 40s ) और गलत देखभाल से 25 में भी 40 की उम्र के नजर आ सकते हैं. इसलिए सही स्किन केयर रूटीन (Skin care routine) अपनाना बेहद जरूरी है. निम्न कुछ ऐसी ही टिप्स हैं जिनकी मदद से पुरुष अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं.


    पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips for Men)
    किसी भी प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन को पहचानें. कोई प्रॉडक्ट चेहरे पर लगते ही जलन महसूस हो तो आपकी स्किन सेंसिटिव है, कोई परेशानी नहीं होती तो स्किन नॉर्मल है. चेहरे की स्किन रूखी-सूखी पपड़ी जैसी दिख रही है तो ड्राई (Dry Skin) है, चमकदार स्किन है और चेहरे पर तेल दिख रहा है तो ऑयली है. कहीं से ड्राई और कहीं-कहीं ऑयली होने पर उसे कोंबिनेशन स्किन कहते हैं।

    एकसरसाइज करने से पहले और बाद में चेहरा धोना ना भूलें.
    – शेव करते समय ध्यान दें कि आप हेयर ग्रोथ की दिशा में ही शेव करें. सही शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें और हर 5-7 शेव के बाद अपने शेविंग ब्लेड को जरूर बदलें.
    – स्किन को मोइश्चराइज करना बेहद जरूरी है. चेहरा धोने के बाद जब हल्का गीला हो तभी मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए.
    – स्किन पर जब भी कोई दाना या दाग धब्बा दिखे तो उसे ट्रीट जरूर करें.
    – मॉइश्चराइजर के बाद सनस्क्रीन लगाने की आदत डालें. आपको अपनी स्किन बेहतर और धूप से बची हुई नजर आएगी.
    – हफ्ते में एक बार फेस पैक (Face Pack) भी लगा सकते हैं. दूध में शहद डालकर चेहरे पर लगाना या खीरे और टमाटर का रस मलना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
    – जब भी कोई प्रोडक्ट खरीदें तो अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही लें।

    Share:

    ऐसे करें अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल, इन 7 चीजों को करें अपनी डाइट में शामिल

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । डायबिटीज (Diabetes ) होने पर आपके भोजन के विकल्प बहुत मायने रखते हैं. दूसरों की तुलना में कुछ बेहतर की मांग की जाती है. इसमें कुछ भी पूरी तरह से ऑफ-लिमिट नहीं है. यहां तक कि जिन वस्तुओं को आप सबसे खराब के रूप में सोच सकते हैं, वे कभी-कभार फायदेमंद हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved