img-fluid

डायबिटीज मरीज डाइट में शामिल करें ये 3 फल, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर

July 31, 2022

नई दिल्‍ली । डायबिटीज मरीजों को अक्सर ऐसे आहार खाने की सलाह दी जाती है, जिसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. ग्लाइसेमिक इंडेक्स ब्लड शुगर लेवल (blood sugar level) को बढ़ा सकता है. इसलिए जिन आहार का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 55 से कम हो उन्हें खाना डायबिटीज मरीजों (diabetic patients) के लिए हेल्दी होता है. हमारे आसपास कई ऐसे फ्रूट्स हैं, जो डायबिटीज में हेल्दी नहीं माने जाते हैं. वहीं, कुछ ऐसे फ्रूट्स भी हैं, जिसका सेवन आप डायबिटीज में कर सकते हैं. क्योंकि इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स(glycemic index) कम होता है. आइए जानते हैं इन फ्रूट्स के बारे में-

डायबिटीज में खाएं संतरा
ब्लड शुगर के मरीजों को अपने आहार में संतरा शामिल करना चाहिए. यह विटामिन सी(vitamin C) से भरपूर होता है. इसके साथ ही संतरा (Orange) साइट्रिक एसिड और फाइबर का भी अच्छा स्त्रोत माना जाता है. इसमें मौजूद फाइबर शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है. इसलिए अगर आपको डायबिटीज है तो आप खुलकर संतरा खा सकते हैं.


नाशपाती है बेहद फायदेमंद
ब्लड शुगर के मरीजों को अपने आहार में नाशपाती शामिल करना चाहिए. नाशपाती का ग्लाइसेमिक इंडेक्स स्कोर 38 होता है. खासतौर पर अगर आप छिलके के साथ नाशपाती का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए कई तरह से गुणकारी हो सकता है.

ब्लड शुगर में खाएं सेब
सेब का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है. यह पेट के लिए भी हेल्दी होता है. अगर आप लो कार्ब्स फूड्स का सेवन करना चाहते हैं तो सेब को अपने आहार में शामिल करेँ. इससे ब्लड शुगर को कम किया जा सकता है.

नोट – इस आलेख में दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचनाओं पर आधारित है, हम इसकी जांच या सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.

Share:

स्किन में दिखे ये बदलाव तो भूलकर भी न करें नजर अंदाज, हाई कोलेस्ट्रॉल के हो सकते हैं लक्षण

Sun Jul 31 , 2022
नई दिल्‍ली। शरीर में कोलेस्ट्रॉल(Cholesterol ) बढ़ने पर दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा रहता है. इसलिए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखना बहुत ही जरूरी होता है. हमारे शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं. गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल, इन दोनों कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी है. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved