img-fluid

इन्दौर में नहीं रुक रही गाड़ी में आग और कांच फोडऩे की घटनाएं

January 31, 2024

  • हर माह आधा दर्जन से अधिक घटनाएं आ रही सामने

इंदौर। शहर में कुछ सालों से गाडिय़ों के कांच फोडऩे और आग लगाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब हर माह आधा दर्जन घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। यूं तो शहर में पहले भी गाडिय़ों में आग लगाने और कांच फोडऩे की घटनाएं होती थीं, लेकिन पहले हर माह एक-दो घटनाएं सामने आती थीं, लेकिन अब ये बढ़ रही हैं। दो दिन पहले बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बदमाशों ने तीन गाडिय़ों में आग लगा दी। पुलिस ने उनको फुटेज के आधार पर पकड़ भी लिया। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं में दो-तीन कारण अब तक सामने आए हैं।


पहला रंजिश के चलते बदमाश ऐसी हरकत करते हैं। दूसरा रात में पार्टी करने के बाद युवा नशे में ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। तीसरा त्योहारों के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में तनाव फैलाने के लिए ऐसी हरकत होती है। प्रमुख रूप से यह देखने में आया है कि कांच फोडऩे की घटनाएं ज्यादातर पॉश कॉलोनियों में होती हैं, जबकि आग लगाने की घटनाएं संवेदनशील क्षेत्र या फिर बस्तियों में होती हैं। पुलिस इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है और ये घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं। एक माह में आधा दर्जन घटनाएं सामने आ रही हैं। रासुका लगा चुकी है पुलिस- एरोड्रम क्षेत्र की कॉलोनियों में 50 से अधिक गाडिय़ों के कांच फोडऩे वाली एक गैंग पर पुलिस रासुका लगा चुकी है, जबकि पुलिस कमिश्नर ने कांच फोडऩे के मामले में कुछ लोगों को कॉलोनी की साफ-सफाई और मंदिरों की साफ-सफाई की सजा सुनाई थी।

Share:

स्मार्ट सिटी करवा रही है इंदौर में पेड़ों की गणना, अब तक साढ़े ४ लाख मिले

Wed Jan 31 , 2024
स्वदेशी पेड़ ज्यादा, ५० साल से ज्यादा पुराने पेड़ों को रखा हेरीटेज श्रेणी में, सरकारी से ज्यादा निजी जमीनों पर मिले इंदौर। स्मार्ट सिटी द्वारा इंदौर में पेड़ों की गणना करवाई जा रही है और साथ ही 5 साल की कार्य योजना भी तैयार की गई है, जिसमें गणना से मिले पेड़ों के रख-रखाव से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved