उज्जैन। कोरोना के कारण पिछले 20 माह तक आवागमन बंद रहा और इस अवधि में गिनती की ट्रेनें ही चलीं थी। अब जब सभी ट्रेनों को पूरी क्षमता के साथ चलाना शुरू कर दिया तो वारदात करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं और चोरी चकारी की घटना शुरू हो गई हैं। कल भी एक यात्री का मोबाईल हो गया। कोरोना काल में लगभग 18 महीनों तक ट्रेनें बंद रही थीं और कुछेक ट्रेनें चल रही थी जिसमें यात्रियों को पूरे नियम कायदों के साथ यात्रा करने दी जा रही थी लेकिन कोरोना के कमजोर पडऩे के बाद पिछले 4 माह से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया और अब स्टेशन पर 64 से अधिक ट्रेनों का अवागमन प्रतिदिन शुरू हो गया है और लोग भी पहले की तरह बेखौफ होकर यात्रा कर रहे हैं।
इस बीच ट्रेनों में वारदात करने वाले चोर उठाईगिरे भी सक्रिय हो गए हैं और वारदातों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक चोरी की 186 वारदातें जीआरपी थाने में दर्ज हो चुकी हैं। कल भी देहरादून एक्सपे्रेस में सवार मुरैना निवासी राजपाल धाकड़ का मोबाईल अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। राजपाल मुरैना से टे्रन में सवार हुआ था और इंदौर जा रहा था। इधर जीआरपी थाना पुलिस ने राजस्थान और दिल्ली के कुछ बदमाशों को हिरासत में ले रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved