img-fluid

भोपाल में भी सीधी जैसा कांड, दलित कोटवार को दबंगों ने पीटा; बेहोश हुआ तो मुंह पर की पेशाब

September 13, 2023

भोपाल:राजधानी भोपाल में भी अब सीधी जैसा कांड हो गया. यहां एक दलित कोटवार ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उसके साथ बर्बरता की. उसे बुरी तरह पीटा और वो जब बेहोश हो गया तो उसके चेहरे पर पेशाब की. आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. कांग्रेस ने इस कांड की तीखी निंदा करते हुए पूछा-किस अहंकार ने इन्हें राक्षस बना दिया है. भोपाल भी दलित के साथ हुए अत्याचार से दहल उठा. यहां भी सीधी की बर्बरता दोहरायी गयी. ये घटना सूखी सेवनियां थाना क्षेत्र की है. यहां जमीन के विवाद में एक दलित को मारा पीटा गया और फिर उसके चेहरे पर पेशाब की गयी.

जमीन विवाद में बर्बरता
बताया जा रहा है कि सारा विवाद सरकारी जमीन पर तार फेंसिंग को लेकर है. आरोप है कि इसी विवाद में शेरू मीणा और उसके साथियों ने कोटवार रामस्वरूप अहिरवार को बेहोश होने तक पीटा और उसके मुंह पर पेशाब की. इतने में ही ये दबंग नहीं मानें और फिर कोटवार को अगवा कर एक घर में ले गए और वहां भी मारपीट की. आरोपी बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का समर्थक बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी शेरू मीणा फरार है.


विदाई का आशीर्वाद
पेशाब कांड पर सियासत गरमा गयी है. कांग्रेस ने कहा बीजेपी नेताओं के सिर पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. कभी आदिवासियों तो कभी दलितों पर पेशाब की जा रही है. हर पेशाब कांड का आरोपी भारतीय जनता पार्टी का नेता निकल रहा है.बीजेपी के लोग हर वर्ग पर अत्याचार कर रहे हैं. जनता इसका जवाब देगी. कांग्रेस ने आगे कहा-मध्यप्रदेश में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. प्रदेश सम्भल नहीं रहा और आशीर्वाद लेने निकले हैं. जनता विदाई का आशीर्वाद देगी.

कांग्रेस ने शिवराज से किया सवाल
कांग्रेस ने ट्वीट कर सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया-शिवराजजी ये बीजेपी के लोगों को क्या हो रहा है. आदिवासियों और दलितों पर क्यों पेशाब कर रहे हैं. किस अहंकार ने इन्हें राक्षस बना दिया है.

Share:

सूना मकान बना चोरों का निशाना जेवरात सहित नकदी ले उड़े चोर

Wed Sep 13 , 2023
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved