जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम रोसरा स्थित एक ढाबा संचालक को दो ग्राहकों से जल्दी खाना खाने का कहना महंगा पड़ गया। दोनों युवकों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक चड़ार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गंगई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मंजीत गोटेगांव वाले के ग्राम रोसरा स्थित शेरे पंजाब ढाबा का संचालक है। बीती रात लगभग 9-30 बजे वह ग्राहकों के बिल बना रहा था। बिट्टू तथा गोल्डी निवासी डभोला के दोनों लगभग 2 घ्ंाटे से ढाबा में बैठे खाना खा रहे थे।
उसने बिट्टू से बोला चाचा जल्दी खाना खालो दूसरे ग्राहकों केा बैठाना है। इसी बात को लेकर बिट्टू एवं गोल्डी उसे जातिगत रूप से अपमानित करते हुये गाली गलौज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो बिट्टू ने लाठी से तथा गोल्डी ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर कंधा पीठ में चोट पहुॅचा दी एवं ढाबा के कुर्सी टेबल में तोडफ़ोड़ की तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने एसटीएससी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved