• img-fluid

    वृंदावन धाम कॉलोनी के 6 मकानों में वारदात

  • July 31, 2022

    • चड्डी-बनियान धारी गिरोह हुआ कैमरे में कैद…
    • सूने मकानों को बनाया निशाना-कुछ लोग बाहर गए थे-कॉलोनी अध्यक्ष के घर में लाखों की चोरी

    उज्जैन। बीती रात इंदौर रोड पर महामृत्युंजय द्वार के समीप वृंदावनधाम कॉलोनी में चड्डी-बनियान पहने चोरों ने वारदात की और एक नहीं बल्कि 6 घरों से सामान चुरा लिया। कॉलोनी के सूने पड़े 8 मकानों के ताले तोड़कर घुसे और 6 मकानों से नगदी और जेवर चुरा ले गए। सूचना मिलने पर आज सुबह पुलिस पहुँची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। ऐसा लग रहा है कि चोरों ने पूर्व सूचना के आधार पर वारदात की है तभी वह एक साथ इस घटना को अंजाम दे पाए। पुलिस ने कहा कि यह बाहरी गिरोह हो सकता है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि महामृत्युंजय द्वार के समीप वृृंदावनधाम कॉलोनी में आधा दर्जन से ज्यादा घरों में बीती रात चोरी की वारदात हुई। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर जा पहुँची। पुलिस ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले अमित जोशी कल रात अपने रिश्तेदार के घर ऋषिनगर गए थे और वे वहीं रुक गए। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ा और वहाँ से सोने की अंगूठी सहित 40 हजार रुपए नगदी चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने उनके घर के समीप रहने वाले किशनलाल के घर का ताला तोड़ा और अलमारी खंगाल कर उसमें रखी सोने की अंगूठी और 10 हजार रुपए चुरा लिए। घटना के समय वे अपने भाई के घर वेदनगर गए और उनका भी सूना घर पड़ा हुआ था।



    इसके बाद चोरों ने यहीं रहने वलो राजेश पंड्या के घर का ताला तोड़ा लेकिन उनके यहाँ से क्या सामान चोरी गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। बदमाश ने रात में ही कॉलोनी की समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ के घर का ताला तोड़ा और वहाँ पूरे घर को उथल पुथल कर दिया। महेश गौड़ गेल कंपनी में कार्यरत हैं और अभी शहर से बाहर गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनके घर से बदमाश लाखों का सामान ले गए और उन्हें सूचना भेजी दी है, उनके लौटने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितना सामान चोरी हुआ है। बदमाशों ने इसी कॉलोनी में रहने वाले राजेश परमार पटवारी के घर भी ताले तोड़े लेकिन उनके यहाँ से कुछ लेकर नहीं जा पाए। यहीं रहने वाली एक नर्स के घर में भी बदमाशों ने ताले तोड़े लेकिन नर्स बाहर होने से अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा कॉलोनी के दो अन्य घरों में भी बदमाशों ने ताले तोड़े लेकिन वहाँ से कितना सामान चोरी हुआ है, इसकी शिकायत नहीं मिली है। सुबह सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर आ गई थी और जाँच शुरू कर दी गई। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो 4-5 स्थानों पर चड्डी-बनियान पहने चोर दिखाई दे रहे हैं और कुछ जगहों पर उन्होंने अपने चेहरे छिपाने के लिए चप्पल मुँह पर डालते नजर आए। घटना की जानकारी लगने के बाद कॉलोनी के रहवासी इक_ा हो गए थे और उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पुलिस गश्त नहीं होती तथा कॉलोनी में चौकीदार भी नहीं रखा गया है। पुलिस ने बताया कि अधिकांश मकान में रहने वालों ने अपने घरों पर कैमरे भी नहीं लगवाए हैं। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है तथा बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि उक्त वारदात में बाहर की गैंग का हाथ हो सकता है।

    Share:

    प्रति सोमवार को हो रही है आकर्षक प्रस्तुतियाँ, श्रोता भी जुट रहे हैं.

    Sun Jul 31 , 2022
    श्रावण महोत्सव में नृत्य की सुंदर प्रस्तुति उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में प्रति सोमवार को आकर्षक प्रस्तुतियाँ हो रही है और बाहर के कलाकार भी नृत्य एवं शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियाँ दे रहे हैं। मंदिर समिति द्वारा हर श्रावण सोमवार को यह आयोजन कराया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अखिलेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved