img-fluid

संभाग स्तर पर सदस्यता के लिए बनाए प्रभारी, भोपाल सांसद को इंदौर भेजा

September 22, 2024

  • एमपी में सदस्यता अभियान के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने बनाई टीम, आज जोर पकड़ेगा अभियान

इंदौर (Indore)। प्रदेश में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर अब केन्द्रीय नेतृत्व ने संभाग स्तर पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर अभिायन में गति लाने के निर्देश दिए हैं। इंदौर संभाग का प्रभारी भोपाल के सांसद आलोक शर्मा को बनाया गया है, जिन्होंने कल ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की बैठक ली और अभियान में पिछडऩे वाली विधानसभाओं के प्रभारियों को अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। आज सभी 9 विधानसभाओं में घर-घर जाकर बचे लोगों को सदस्य बनाया जाएगा।

आलोक शर्मा संभाग के सभी शहरों का दौरा कर रहे हैं। वे झाबुआ और धार के दौरे के बाद कल इंदौर पहुंचे और उन्होंने सदस्यता अभियान प्रभारी सुदर्शन गुप्ता के साथ नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा के साथ अभियान में जुटे सभी लोगों की बैठक ली। शहर की बैठक में उनका निशाना 3, 4, 5 और राऊ विधानसभा थे जहां अभी तक संतोषजनक काम नहीं हुआ है। हालांकि पूरे इंदौर की बात की जाए तो अभी तक 66 प्रतिशत सदस्य बनाए जा चुके हैं। वैसे नगर अध्यक्ष ने 5 लाख सदस्य बनाने का दावा किया है, लेकिन पार्टी के आंकड़ों के अनुसार 4 लाख 11 हजार सदस्य ही बनाए जाना है जो पिछले चुनाव में मिले वोट का 75 प्रतिशत है। ग्रामीण क्षेत्र की तीनों विधानसभाओं को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। शर्मा ने कहा कि यह अभियान प्राथमिकता से पूर्ण किया जाना है, लेकिन कई विधायक ध्यान नहीं दे रहे हैं और न ही कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, लेकिन अब चार दिन बचे हैं और इन दिनों में टारगेट पूरा करना है। देपालपुर में अभी 58, सांवेर में 58 और महू में मात्र 50 प्रतिशत ही बनाए गए हैं। आज पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सदसयता को लेकर विश्ेाष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर जोर दिया जा रहा है। सभी विधायकों, विधानसभा प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं को भी अभिसान के दौरान घर-घर जने के निर्देश दिए गए हैं।


टारगेट से आगे पहुंचा एक नंबर
एक नंबर विधानसभा लगातार सदस्यता अभियान में आगे निकलती जा रही है। विधानसभा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी विधानभाओं से अव्वल रहते हुए अपने टारगेट से 9 प्रतिशत अधिक सदस्य बना दिए हैं, उन्होंने कल तक 84 हजार 856 सदस्य बना दिए, जबकि उन्हें मात्र 78 हजार सदस्य बनाना थे। वहीं दो नंबर विधानसभा ने अभी तक 74 हजार की बजाय 65 हजार 185 सदस्य बनाए हैं जो लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। संभावना है कि 25 तारीख तक ये विधानसभा भी 100 प्रतिशत से ज्यादा सदस्य बना लेगी। तीसरे नंबर पर चार नंबर विधानसभा है, जहां अभी तक 53 प्रतिशत सदस्य ही बने हंै। 3 नंबर में भी कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई है और वह 52 प्रतिशत पर टिकी हुई है।

अभी भी पिछड़े हैं राऊ और पांच नंबर
मशक्कत करने के बावजूद भी राऊ और पांच नंबर विधानसभा अभी तक पिछड़ी हुई है। सबसे बड़ी विधनसभा होने के बावजूद पांच नंबर में अभी तक 38 हजार 661 सदस्य बनाए गए हैं जो टारगेट का मात्र 45 प्रतिशत है। वहीं राऊ विधानसभा में भी अभी तक 33 हजार 123 सदस्य बनाए गए हैं जो टारगेट का मात्र 46 प्रतिशत ही हैं। राऊ विधानसभा में पिछले चुनाव में 1 लाख 38 हजार 105 वोट भाजपा के खाते में गए थे, लेकिन इसका 75 प्रतिशत सदस्य बनाने में भी पदाधिकारियों को पसीने आ रहे हैं।

Share:

इन्दौर : पांच दिनों के अंतराल में शुरू होगा शहरभर में बड़े पैमाने पर पेचवर्क

Sun Sep 22 , 2024
डामर की सडक़ों से लेकर सीमेंटेड सडक़ों को भी सुधारेंगे, ठेकेदारों से हुई चर्चा इन्दौर। मध्य क्षेत्र से लेकर शहर (Indore) के कई इलाकों की डामर (Asphalt) और सीमेंटेड सडक़ों (Cement Roads) की हालत खस्ताहाल (bad condition) है। जगह जगह गड््ढों के कारण वाहन चालकों (Vehicle drivers) की फजीहत हो रही है। बारिश के चलते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved