img-fluid

लगातार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

August 23, 2022

  • मिठेपुर में बिजली का खंभा गिरा घर पर, दीपनाखेड़ा की नदियां उफान पर शहर से कटा संपर्क

सिरोंज। 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होने लगा है कच्चे मकान लगातार बारिश के कारण धराशाई हो हो गए नदी नाले उफान पर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का शहर से भी संपर्क टूट गया है। शहर में भी निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को पानी के कारण मुश्किलों के बीच जीवन यापन करना पड़ रहा है ।रविवार को दिनभर तेज और हल्की बारिश होने के कारण ग्रामीण अंचलों में कच्चे मकान भरभरा कर गिर गए ग्राम चितौरा में बारिश के कारण कच्चा मकान ताश के पत्तों की तरह गिर गए इसके अलावा और ग्रामों में भी कई ग्रामों में लगातार बारिश के कारण कच्चे मकान गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। ग्राम दीपनाखेड़ा में तो बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गई बारिश के बीच बिजली का खंबा ग्राम के मुन्ना लाल याजव के मकान पर गिर गया जिसकी वजह से मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिस समय बिजली का खंभा गिरा था उस समय बिजली सप्लाई बंद होने के कारण बड़ी अनहोनी होने से टल गई नहीं तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी ।दीपना खेड़ा की नदी उफान पर होने के कारण रास्ता बंद हो गए इसके कारण सड़क के दोनों और फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा कुछ वाहन चालक पानी कम होने पर जान जोखिम में डालकर अपने वाहनों को निकाल कर ले गए कुछ लोगों ने पानी का बहाव अधिक होने के कारण पुलिया पार करना उचित नहीं समझा और अपने अपने घर वापस लौटना ही उचित समझा पूरे दिन सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या वाहन चालक नदी उतरने का इंतजार करते रहे।



ग्राम चितौरा में तो लगातार बारिश के कारण कच्चा मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया उसका वीडियो भी बनाया गया गनीमत रही कि उस समय मकान में कोई ना था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था । अब तक बारिश के कहर के कारण नगर एवं ग्रामीण अंचलों में 200 के करीब मकान गिर कर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अतिरिक्त तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी पटवारियों को बारिश कारण होने वाले नुकसान की रिपोर्ट प्रतिदिन देनी है पीडि़तों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रकरण बनाकर देने के निर्देश भी दिए गए हैं । 3 दिनों पहले तक 175 मकान क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट आई जिनके प्रकरण बनाकर आरबीसी के प्रधानों के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है ।रविवार को भी दो जगह मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है पटवारियों को मौका मुआयना करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

Share:

बारिश बनी आफत, नदी-नाले उफान पर घरों में घुसा पानी

Tue Aug 23 , 2022
बगैर हेलीकॉप्टर के प्रशासन ने रेस्क्यू कराए तीन ग्रामीण, प्रशंसा गांव में अफसरों ने गुजारी रात, 3 घंटे चला रेस्क्यू अफसरों की मेहनत सूझबूझ आई काम गुना। पिछले 24 घंटे से गुना जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर सहित आसपास सभी नदी नाले उफान पर हैं हालांकि प्रशासन हर एक गतिविधि व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved