डेस्क: जीमेल हमारे बहुत काम का प्लैटफॉर्म है. खासतौर पर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ये सबसे ज़रूरी ऐप में से एक है. ऐसा इसलिए क्योंकि एंड्रॉयड फोन को सेटअप करने के लिए हमें जीमेल आइडी की ज़रूरत होती है. लेकिन कई बार जीमेल खोलने पर हम देखते हैं कि ये फालतू स्पैम, न्यूज़लेटर और प्रमोशनल ईमेल से भरा रहता है.
कई बार तो इनबॉक्स में इतने स्पैम में आ जाते हैं कि ज़रूरी ईमेल मिस हो सकता है. ऐसे में अगर आप भी जीमेल के फालतू ईमेल से परेशान हैं तो कुछ आसान तरीके के बारे में बताते हैं जिससे आप अपने जीमेल इनबॉक्स को क्लियर करके स्पैम से निजात पा सकते हैं.
Spam ईमेल से Unsubscribe करें और मास रिपोर्ट करें
- जीमेल पर लॉग ऑन करें और उन सभी स्पैम ईमेल को चुनें जिनसे आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं (सुनिश्चित करें कि आपने कोई महत्वपूर्ण ईमेल आईडी नहीं चुना है).
- टॉप पर मौजूद ‘i’ आइकन पर क्लिक करें और आपको ‘Report Spam’ या ‘Report Spam and unsubscribe’ के ऑप्शन दिखाए जाएंगे.
- लिस्ट में मौजूद आईडी देखें और यदि यहां कुछ भी ज़रूरी नहीं दिखाया गया है, तो स्पैम की रिपोर्ट करें और Unsubscribe ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब आपको इन अकाउंट से ईमेल मिलना बंद हो जाएगा.
Spam Emails का पता लगाने के लिए फिल्टर लगाएं:-
- जीमेल ओपेन करें, और टॉप पर सर्च बॉक्स पर क्लिक करें, और सभी प्रमोशनल ईमेल लिस्ट करने के लिए Unsubscribe करें.
- इन सभी स्पैम ईमेल को सेलेक्ट करें, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप एक बार क्रॉस-चेक कर लें. ताकी कोई ऐसा न्यूज़लेटर या मेल डिलीट न हो जाए जिसका आप इस्तेमाल करते हैं.
- सबसे ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करें और इस तरह के मैसेज को फिल्टर करें चुनें.
- अब क्रिएट फिल्टर ऑप्शन पर क्लिक करें और सेलेक्ट करें कि आप इन ईमेल के साथ क्या करना चाहते हैं. अगर आप चाहते हैं कि ये ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएं, तो आप क्रिएट ए फिल्टर ऑप्शन पर क्लिक करके डिलीट इट ऑप्शन को चुन सकते हैं.
- आपको नीचे एक पॉप-अप मिलेगा जो आपको सूचित करेगा कि एक फिल्टर बनाया गया है. डिलीट करने के अलावा, आप ऐसे ईमेल को लेबल लगाकर या उन्हें Read के रूप में चिह्नित करके फिल्टर करना भी चुन सकते हैं.
Temporary ID का इस्तेमाल करें:- जब आप अपनी प्राइमरी जीमेल आईडी को रैंडम वेबसाइट पर शेयर करते हैं, तो आपकी आईडी कई थर्ड-पार्टी के साथ शेयर की जाती है, और आपको स्पैम ईमेल मिलने का जोखिम होता है. कभी-कभी स्पैम ईमेल वैध लग सकते हैं, और आप फिशिंग लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जो आपकी निजी जानकारी के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं.