आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नयी-नयी डिवाइस बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हो रही है । Inbase के मल्टी फंक्शनल बॉक्स में यूजर्स को एक साथ कई केबल और सिम किट की जगह मिलेगी। इस तरह का अनोखा बॉक्स भारत में लॉन्च करने वाली इनबेस पहली कंपनी है। यह ऐसे यूजर्स को जरूर पसंद आएगा जो कि अक्सर ट्रेवल करते हैं।
भारत की प्रमुख टेक्नोलॉजी एक्सेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्राडं Inbase ने यूजर्स के लिए एक बेहद खास और यूनिक डिवाइस लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में ‘Multi Functional Box’ को शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है और इस तरह की डिवाइस लांच करने वाली यह पहली भारतीय कंपनी बन गई है। Multi Functional Box खास तौर से ऐसे यूजर्स के लिए अधिक उपयोगी साबित होगा जो कि अक्सर ट्रेवल करते हैं। इस बॉक्स में आपको एक स्मार्टफोन से जुड़े कई गैजेट्स जैसे कि केबल, सिम किट और टाइप सी एडॉप्टर आदि मिलेंगे। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास फीचर्स के बारे में डिटेल से..
Multi Functional Box के फीचर्स
इस डिवाइस में यूजर्स को स्मार्टफोन के लिए आवश्यक सभी गैजेट्स एक साथ मिल जाएंगे। इसमें कई केबल एडॉप्टर और सिम किट के लिए जगह दी गई है। बॉक्स के अंदर आपको एक टाइप 3ए फास्ट चार्जिंग, टाइप सी केबल, माइक्रो एडॉप्टर , यूएसबी 3.1 ओटीजी कनेक्टर और सिम किट दी गई है।
इतना ही नहीं इस Multi Functional Box के अंदर यूजर्स को टीएफ कार्ड, 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉअ और एक इजेक्शन पिन भी दी गई है। जिसका उपयोग सिम और एसडी ट्रे को खोलने के लिए किया जाता है। इसके अलावा फोन के लिए एम मोबाइल होल्डर भी मिलेगा। यानि एक ही बॉक्स में एक साथ इतनी सारा सामान, जो कि एक मोबाइल फोन यूजर के लिए बेहद उपयोगी है। खास तौर से अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं तो यह डिवाइस आपके लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि स्मार्टफोन से जुड़े किसी सामान के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इनबेस Multi Functional Box की कीमत
Inbase Multi Functional Box को भारत में 1,299 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है और यह सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसके साथ यूजर्स को 6 महीने की वारंटी उपलब्ध होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved