• img-fluid

    मुक्तेश्वर के प्रांगण से जिलेभर में 300 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन करेंगे सीएम

  • July 18, 2023

    • नगर में 5 किमी का रहेगा रोड शो, इसी दौरान दीनदयाल रसोई केंद्र का उद्घाटन करेंगे

    नागदा। सीएम की सभा स्थल को लेकर चल रही गहमा-गहमी के बीच अंतत: स्थान चयन कर लिया गया। अब सीएम शिवराजसिंह चौहान की सभा चंबल किनारे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में होगी। पहले आमसभा के लिए कृषि उपज मंडी देखी गई थी, लेकिन यह एरिया कंजस्टेड होने के साथ यह संदेह जताया जा रहा था कि रोड शो के माध्यम से सीएम को लाना और ले जाना मुश्किल होता। इसलिए स्थान बदलने पर विचार-विमर्श किया गया।



    4 घंटे से ज्यादा नगर में रहेंगे सीएम, 5 किमी से ज्यादा का रोड शो
    20 जुलाई को सीएम का नागदा दौरा प्रस्तावित हैं। हालांकि अभी सीएम का अधिकृत प्रोग्राम नहीं आया है, लेकिन दोपहर 2 बजे बाद का समय बताया जा रहा हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम करीब चार घंटे शहर में रहेेंगे। यदि उपज मंडी में सभा होती तो अमूमन 2 से 3 किमी का रोड शो रहता, लेकिन सभा स्थल बदलने से लगभग 5 किमी का रोड शो रहेगा। हेलीपेड से ही सीएम का रोड शो शुरू होगा, जो एप्रोच रोड होता हुआ पुराना बस स्टैंड, रामसहाय मार्ग, गुर्जर मोहल्ला, किल्कीपुरा, चंबल सागर मार्ग, खाचरौद नाका होता हुआ सभा स्थल पहुँचेगा। रोड शो के दौरान ही सीएम दीनदयाल रसोई केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। नपा अधिकारियों के मुताबिक दीनदयाल रसोई केंद्र के लिए अधिकारियों ने तीन जगह कम्यूनिटी हॉल, नया बस स्टैंड व पुराना बस स्टैंड यात्री प्रतिक्षालय के पास जगह देखी हैं जिसे सोमवार तक फाइनल कर लिया जाएगा।

    Share:

    विद्युत केबल की चपेट में आने से भैंस की मौत

    Tue Jul 18 , 2023
    अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पहले ही कराया था अवगतज् खेड़ाखजूरिया। समीपस्थ ग्राम आलाखेड़ा में रविवार अल सुबह 7 बजे खराब टूटी विद्युत केबल की चपेट में आने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के भादुरसिंह पिता पर्वतसिंह रोज की तरह अपनी छह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved