नलखेड़ा। पांडवकालीन विश्व प्रसिद्ध माँ बगुलामुखी माता मंदिर के दरबार में मंदिर समिति व भक्तों द्वारा पूरे गर्भ गृह व मंदिर के सभा मण्डप को चाँदी से मढ़ा जाएगा। इसके पहले चरण के अंतर्गत हुए गर्भगृह के रजत सौंदर्यीकरण का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर शिवनारायण पाटीदार, पुजारी गोपाल पंडा एवं क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर, अशोक लोढ़ा, दिलीप सकलेचा, पवन वेदिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंतिम सोनी, श्रीमती वंदना जायसवाल आदि उपस्थित थे। गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ बगलामुखी का पूजन किया व माँ की आरती कर रजत सौंदर्यीकरण का अनावरण किया। चाँदी की चमचमाती चकाचौंध से गर्भगृह चमकने लगा है। शुभ मुहूर्त में मंदिर के सौन्दर्यकरण का कार्य विधिपूर्वक किया गया। शंख चक्र की आकृतियां बनाई गई। चांदी के कार्य में देवी, देवताओं द्वारा उपयोग में लाने वाले अस्त्रों में त्रिशूल, बाजत, ताल आदि आकृतियां बनाई गई है। इसके साथ हिंदुत्व का प्रतीक शुभ-लाभ, सूर्य, त्रिशूल, डमरू आदि चिन्ह डिजाइन में लगाए गए। मां बगुलामुखी के दरबार में चांदी का सौन्दर्यीकरण का कार्य गर्भ ग्रह के अलावा सभा मंडप में भी होगा। गोल्ड व सिल्वर के सौंदर्यीकरण का कार्य इंदौर के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में मंदिर समिति द्वारा माँ के मंदिर के सौंदर्यीकरण के इस पुनीत कार्य मे तन मन धन से सहयोग करने वाले दानदाताओं का स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर समिति सचिव एस.डी.एम. मिलिंद ढोके एवं प्रशासनिक अधिकारी, पार्षद गण व नगर के नागरिक मौजूद रहे। संचालन दीपक जाधव ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved