संत नगर। पूज्य सिन्धी पंचायत एवं नगर सुधार समिति मेन मार्केट गांधीनगर के नवीन कार्यालय भवन का उद्घाटन बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंधी समाज की समस्याओं को शीघ्र हल करवाने के लिए वे प्रयास करेंगे पंचायत ने इस अवसर पर गरीब महिलाओं को छाते भी वितरित किये।
कार्यक्रम के आरंभ में पंचायत के अध्यक्ष रमेश हिंगोरानी बैरागढ़ पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीजवानी महासचिव माधू चंदवानी तथा सेंट्रल पंचायत के सुरेश जेसवानी ने रामेश्वर शर्मा को शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किय कार्यक्रम में विशेष रूप से राम बंसल, तुलसी बड़बोतिया खूबचंद भागचंदानी, सेवकराम लालवानी, लालचंद भोजवानी, कन्हैयालाल लखानी, रोचीराम वासवानी, लखकुमार गुरनानी, मंशाराम आसवानी, अशोक प्रेमानी, मोहन वरलानी, किशोर वरलानी, सोनू वरलानी, योगेश हिंगोरानी, राजू मीणा, मनोज घूसर, सुरेश गंगवानी, मनोज शर्मा, नवल कुशवाह, सुनील अहिरवार, महेश मोतियानी, वासू गुलानी, उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved