गंजबासौदा। नामदेव समाज समिति द्वारा आयोजित भव्य सामुदायिक भवन का लोकार्पण व सामाजिक मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लीना संजय जैन मौजूद रही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजेंद्र नामदेव मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गंज बासौदा नगर पालिका के अध्यक्ष शशि अनिल यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू देवेंद्र सिंह रघुवंशी सहित जिला पंचायत सदस्य गण सरपंच पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव में भवन का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नामदेव समाज कर्मशील समाज है नामदेव समाज की सामाजिक,राजनैतिक आर्थिक उन्नति,के लिए समाज के लोगों को एकजुटता के साथ अपने हक और अधिकार के लिए बड़े संघर्ष के शंखनाद की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आयोजन समिति सभी सदस्यों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा की स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों का आभार व्यक्त करते हुए समाज के लोगो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज के लोगों को मेरी जहां भी जिस प्रकार की आवश्यकता महसूस हो हम हर समय आपके सहायता के लिए मौजूद रहने का संकल्प लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved