महिदपुर। विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन गुरुवार को विधायक दिनेश जैन बोस के द्वारा किया गया। ग्राम आक्या धागा में चार लाख रुपए की पुलिया निर्माण का भूमि पूजन किया गया। कृष्ण सुदामा धाम नारायणा में विधायक द्वारा 7 लाख की राशि का शांति धाम रोड का लोकार्पण किया गया।
ग्राम शेरपुर में 5 लाख रुपए की राशि का सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। ग्राम कुकल खेड़ा में 7 लाख रुपए राशि का सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक बोस के साथ जनपद प्रतिनिधि गिरधारीलाल चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बैग, हीरालाल आंजना, सरपंच कैलाश वर्मा, उप सरपंच मांगीलाल आंजना, सरपंच शंकर पटेल, सरपंच मुकेश, सरपंच भारत, सरपंच विक्रम, सरपंच भगवान सिंह गोयल, दीपक गुजराती, जगदीश परमार, भेरूलाल, आनंद परमार, राहुल बामनिया, सरपंच अमृतलाल गोडन, मोतीलाल चौधरी, ईश्वर शर्मा, अर्जुन आजना, भारत आंजना, दिलीप सिंह, मायाराम आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved