• img-fluid

    वार्ड क्रमांक 11 मैं 27 लाख की लागत से बनी सड़क का किया लोकार्पण

  • August 14, 2023

    विदिशा। मोहल्ले की सड़क बनने पर रहवासियों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़े से किया स्वागत। वार्ड क्रमांक 11 मैं 27 लाख की लागत से बनी सीसी रोड का लोकार्पण पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन एवं सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान वार्ड प्रतिनिधि हिमांशु राजोरिया सहित वार्ड के सभी रहवासी उपस्थित थे वार्ड के रहवासियों ने उनकी मोहल्ले की सड़क बनने पर नगर पालिका अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए फूल माला ओर उनका डोल नगाड़े के साथ स्वागत किया और कहा कि यह हमारी मोहल्ले की सड़क काफी दिनों से खराब डली थी जिस सड़क का काम इस वर्ष किया गया है इसलिए हम उनके आभारी हैं रहवासियों ने नपा अध्यक्ष एवं पार्षद का आभार प्रकट किया।


    पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा की नगर पालिका परिषद बहुत अच्छे तरीके से पूरे शहर में काम कर रही है लगभग 40 करोड़ के विकास कार्यों के काम इस परिषद में चल रहे हैं टंडन ने कहा नगर पालिका परिषद को में अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं कि हर वार्ड में हर गली नगरपालिका बना रही है रहवासियों को बस धैर्य रखने की आवश्यकता है ऐसी कोई गली नहीं बचेगी जो ना बने ऐसा प्रयास रहेगा हमारा रहेगा नगर पालिका परिषद से में ऐसी आशा करता हूं।
    सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर 11 में लगभग एक करोड़ के काम करा रहे हैं हमारा प्रयास है कि हर वार्ड की हर सड़क हर मोहल्ले की हर गली इस परिषद के कार्यकाल में बनकर तैयार हो हमारा हर प्रयास शहर के विकास के लिए है और रहेगा राकेश शर्मा ने कहा कि आप भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी ओर से मदद करें तभी हमारा शहर साफ और स्वच्छ बन पाएगा और हम आज इस गली का लोकार्पण किया है इसके लिए मैं सभी मोहल्ले वासियों को अपनी ओर से बधाई देता हूं कि आपकी यह 27 लाख लागत से यह सड़क आज बन चुकी है हम पहले भी यहां भूमि पूजन कर चुके हैं इस वार्ड में और आगे भी विकास कार्य करते रहेंगे। ओर शहर के विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोडग़े। इस दौरान जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष पंकज पांडे दिनेश कुशवाहा सुरेंद्र चौहान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु राजोरिया सहित सहित मोहल्ले के सभी रहवासी उपस्थित थे।

    Share:

    मौत के टिकिट पर लगाम कब... सफेद पाउडर के नशेड़ी अब शहर की बडी चोरियों में लिप्त

    Mon Aug 14 , 2023
    गुना, विजय सिंह जाट। मौत का टिकट सफेद पाउडर स्मैक शहर में कुछ नामचीन कुख्यात ड्रग तस्कर राजनीति की ओट ओर सेटिंग के बलबूते पर शहर के चुनिंदा प्वाइंटों पर अब नाबालिगों और महिलाएं भी नशे की पुडिय़ा बेच रही है, बताया जाता है कि शहर में जहां चार महिलाएं अपने घरों से नशे का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved