• img-fluid

    योगी की पुलिस एक्शन मोड़ में, मेरठ का बदमाश दीपक सिद्धू ढेर

  • July 16, 2020

    • यूपी पुलिस कर रही ताबड़तोड़ एनकाउंटर
    • तीन साल में 6,238 एनकाउंटर
    • शहीद हुए 13 पुलिसकर्मी, 909 घायल

    मेरठ। उत्तर प्रदेश में बदमाशों का ताबड़तोड़ सफाया जारी है। योगी की पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड़ में है। विकास दुबे के घटनाक्रम में पुलिस ने एक साथ कई एनकाउंटर कर डाले और अब मेरठ के 50 हजारी बदमाश दीपक सिद्धू को ढेर कर दिया है। बुधवार रात मेरठ के रोहटा थानाक्षेत्र में भदौड़ा गैंग के बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई औऱ वह मार दिया गया। पुलिस के मुताबिक दीपक सिद्धू को एक गोली लगी थी और इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
    सिद्धू पर हत्या और लूट के कई मुकदम दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान सिद्धू का एक साथी भी था लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया, ‘लाहौरगढ़ रजवाहे के पास इन अपराधियों को घेर लिया गया और इसके बाद उधर से गोलीबारी शुरू हो गई।’ दीपक के खिलाफ वैसे तो कई केस दर्ज हैं लेकिन इन दिनों वह अमन कॉलोनी निवासी अंकुर की हत्या के केस में फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए ही पुलिस ने जाल बिछाया था।
    दीपक सिद्धू मेरठ के टॉप 10 हदमाशों में शुमार था। रोहता थाना प्रभारी के मुताबिक ये दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस तलाश में लग गई। रात में एक पुलिया के पास ये बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो ये गोलीबारी करते हुए खेत में घुस गए। जवाबी फायरिंग में दीपक सिद्धू उर्फ सत्तू को गोली लगी और दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया।
    यूपी पुलिस पिछले तीन साल और चार महीने में 6,238 एनकाउंटर कर चुकी है जिसमें कुल 123 कथित अपराधी ढेर हो चुके हैं। हाल ही में विकास दुबे एनकाउंटर भी इस लिस्ट में शामिल है। 10 जुलाई को कानपुर के पास एक एनकाउंटर में विकास दुबे को मार गिराया गया था जब वह पुलिस की पिस्टल लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। विकास दुबे के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम था।
    कुल 2,296 कथित अपराधी एनकाउंटर में घायल हुए जिन्हें जिंदा पकड़ा गया। इसके अलावा 13,381 क्रिमिनल ऐसे हैं जिन्हें बिना किसी क्रॉस फायरिंग के पकड़ा गया। यूपी पुलिस के एनकाउंटर में 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 909 घायल हुए। हालांकि इनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियों में विकास दुबे एनकाउंटर ही रहा। इस केस में पुलिस विभाग पर भी सवाल उठे।

    Share:

    मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत नाजुक

    Thu Jul 16 , 2020
    लखनऊ। राजधानी के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उनका फेफड़ा, गुर्दा और लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि राज्यपाल की तबीयत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved