img-fluid

आश्रम को मिली सफलता के मद्देनजर बॉबी देओल ने कहा है कि 2020 बेहद खराब रहा , मेरे लिए अच्छा रहा

December 10, 2020

आश्रम को मिली सफलता के मद्देनजर बॉबी देओल ने कहा है कि पूरी दुनिया के लिए 2020 बेहद खराब रहा है. लेकिन अमेरे लिए यह साल काफी च्छा रहा है. ध्यान रहे कि आश्रम वेब सीरीज में काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल काफी लंबे समय के बाद स्क्रीन पर आए थे. बताते चलें कि जब प्रकाश झा की इस सीरीज की शूटिंग हो रही थी क्रिटिक्स और सिनेप्रेमियों तक का एक बड़ा वर्ग ऐसा था जिसने प्रकाश झा के इस फैसले की तीखी आलोचना की थी. फिर जब आश्रम के पहले पार्ट में एक्टर बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाए इन लोगों के मुंह पर ताला जड़ गया.

बात आश्रम के पहले पार्ट की हो तो दिखाया गया है कि कैसे बाबा ने धर्म की आड़ लेकर भोली भाली जनता को अपनी लच्छेदार बातों के जाल में फंसाया और एक ऐसी दुनिया बनाई जहां हवस, ड्रग्स, जिस्मफरोशी यानी हर वो काम होता था जिसकी इजाजत धर्म से लेकर समाज तक और कानून से लेकर पुलिस जिसकी इजाजत कोई नहीं देता. आश्रम के पहले पार्ट में यही दिखाने का प्रयास किया गया था कि बाबा खरगोश के भेष में भेड़िया है.

इसके बाद अगर आश्रम के ही सीजन 2 का जिक्र किया जाए तो मिलता है कि सीरीज के दूसरे भाग में बाबा जरायम का पूरा एम्पायर स्थापित करता है और उसके ठिकाने पर बिना उसकी मर्जी के परिंदा भी पर नहीं मार सकता. दूसरे पार्ट में बाबा को किसी बाहुबली की तरह दिखाया गया है जिसकी ठोकर की नोक पर पुलिस, कानून, राजनेता सब हैं.

गौरतलब है कि जिस वक्त इस सीरीज की घोषणा प्रकाश झा ने की और जैसे ही ये खबर आई कि इसमें लीड भूमिका में बॉबी देओल होंगे. मीडिया से बात करते हुए बॉबी ने कहा था कि, नेगेटिव रोल यदि मजबूत होते हैं तो मैं जरूर करूंगा. मैं कोई भी कैरेक्टर इसलिए प्ले नहीं करता कि वह निगेटिव या फिर पॉजिटिव बल्कि मेरी कोशिश होती है कि ऐसा काम किया जाए, जो दर्शकों को पसंद आए.

OTT प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर पर आ रही बॉबी की ये वेब सीरीज आश्रम भले ही ट्रोल्स और हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर हो और इसके लिए निर्देशक प्रकाश झा पर एफआईआर तक दर्ज हो चुकी हो लेकिन जिस तरह इसे हाथों हाथ लिया जा रहा है और दर्शकों के एक बड़े वर्ग द्वारा इसके तीसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है इसकी एक बड़ी वजह बॉबी और उनकी बेमिसाल एक्टिंग है.

सीरीज देखते हुए ये कहना हमारे लिए अतिशयोक्ति न होगा कि जिस तरह काशीपुर वाले बाबा निराला का रोल बॉबी देओल ने किया है इन्होंने बाबा के रोल में जान डाल दी है. जैसा कि हम बता चुके हैं सीरीज ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बना दी है इंतजार तीसरे सीजन का हो रहा है. आश्रम सीजन 3 जब आएगा तब आएगा मगर जैसा दर्शकों का मिजाज है सीजन थ्री और बॉबी देओल की एक्टिंग दोनों ही सुपर डुपर हिट है. अब जबकि बॉबी की ज़िन्दगी में सब कुछ अच्छा चल रहा तो मजाल है जो वो साल 2020 की बुराई करेंगे.

Share:

रियांशु नेगी ने फ्लोरिडा के डीएमई स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ किया करार

Fri Dec 11 , 2020
नई दिल्ली। एनबीए एकेडमी इंडिया से स्नातक रियांशु नेगी ने फ्लोरिडा के डीएमई स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ करार किया है। इसी के साथ रियांशु एनबीए एकेडमी इंडिया के चौथे पुरुष छात्र बन गये हैं,जिन्होंने यूएस के कॉलेज बास्केटबॉल कार्यक्रम के लिए करार किया है। नेगी 2017 में एसीजी-एनबीए जंप प्रोग्राम के माध्यम से एनबीए अकादमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved