राजगढ़: लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग परेशान, वहीं स्कूली बच्चों को भी लू लगने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में राजगढ़ जिला प्रशासन (Rajgarh District Administration) ने तपन को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब राजगढ़ में स्कूल सुबह 7:30 से 1:00 तक खुलेंगे. जिला शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. अधिकारियों ने स्कूलों को पालकों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं, जिसमें पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के बारे में बताया गया है.
MP के स्कूलों में समय बदलने का विचार
भीषण गर्मी (Scorching heat) के मद्देनजर देश के कई राज्यों में स्कूलों की टाइमिंग चेंज की गई है, लेकिन मध्यप्रदेश में अभी तक ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किये गए. गर्मी के कारण अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं. प्रदेश में अभिभावक बच्चों के स्कूल का समय बदलने की मांग कर रहे हैं, जिससे बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाया जा सके. जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग इस मांग पर विचार कर रहा है.
इन राज्यों में बदला स्कूल का समय
बता दें बिहार, तेलांगना और आंध्र प्रदेश सरकार (Government of Telangana and Andhra Pradesh) ने बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों का समय बदल दिया है. अब यहां बच्चों के स्कूल सुबह की शिफ्ट में खुल रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है कि आप अपने जिले के हालातों के अनुसार स्कूलों का समय बदल सकते हैं. इसके अलावा सरकार ने तीन स्तर पर गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें प्रशासन, स्कूल और पालकों को कई निर्देश दिए गए हैं.
लू का येलो अलर्ट जारी
प्रदेश में अब गर्मी दिन में ज्यादा सताने लगी है. खास बात ये है कि आने वाले दिनों में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने सागर, चंबल संभाग के जिलों के साथ-साथ रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल, राजगढ़, धार, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, रतलाम, ग्वालियर, गुना और दतिया जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved