नई दिल्ली: भारत समेत एशिया के कई देशों के लोग गर्मी के कारण बेहाल हैं. बांग्लादेश में तापमान ने पिछले 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं थाईलैंड में गर्मी से दो लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में थाईलैंड सरकार ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. गर्मी को लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है.
थाईलैंड में अधिकारियों ने राजधानी बैंकॉक समेत देश भर के निवासियों को रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच बाहर जाने से बचने की चेतावनी दी है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग में भी वृद्धि हुई है. नतीजन लाखों लोग बिजली की कमी और कटौती से जूझ रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, बैंकॉक के बागना जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में अधिकारियों ने निवासियों को किसी भी बाहरी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी है. थाईलैंड के आपदा रोकथाम और शमन विभाग का मानना है कि आने वाले सप्ताह में कम से कम 28 प्रांतों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होना तय है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved