उज्जैन। छुट्टी के कारण महाकाल में भीड़ रहेगी। इसलिए दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। महाकालेश्वर मंदिर में सावन का महीना शुरु होते ही भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी थी। सावन में अभी तक भगवान महाकाल की दो सवारियाँ निकल चुकी है। तीसरी सवारी 1 अगस्त सोमवार को निकलेगी। इसके पहले कल शनिवार से ही महाकाल में वीकेंड के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩा शुरु हो जाएगी। रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने आते हैं। 1 अगस्त को महाकाल की तीसरी सवारी है और इसके अगले दिन 2 अगस्त को नागपंचमी महापर्व आ रहा है।
1 अगस्त की मध्य रात्रि से ही भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु कतार में लगना शुरु हो जाएँगे। इधर पिछले सोमवार को चारधाम मंदिर के सामने बने महाकाल प्रवेश स्थान पर भीड़ बढऩे के कारण बेरिकेट्स में अफरा तफरी मच गई थी और दबाव इतना बढ़ गया था कि यहाँ कतार में लगे श्रद्धालु दब गए थे। दो श्रद्धालुओं को तो बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस घटना के बाद मंदिर समिति ने भीड़ नियंत्रण के लिए नई प्लानिंग की। इसके तहत अब महाकाल दर्शन तथा नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर के सामने जिकजेक बनाकर घुमाकर लाईन आगे बढ़ाने की व्यवस्था की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved