नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्र सरकार (central government) ने गुरुवार को देश में मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को निर्देश दिया कि वे अपने स्थानीय और जिला प्रशासन (district administration) को स्थानीय स्थिति के आकलन के आधार पर रोकथाम (prevention) के उपाय करने के निर्देश दें।
बता दे की स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से कोरोना के खिलाफ बताए गए निर्देश 28 फरवरी तक लागू रहेंगे। केंद्र सरकार ने यह आदेश गुरुवार को जारी किया है जब देश में कोरोना वायरस के 2,86,384 मामले सामने आए हैं। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड लहर के कारण और नए वैरिएंट की वजह से देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है और सक्रिय मामले बढ़कर 22 लाख से अधिक हो गए हैं। अधिकांश सक्रिय मामले (Most Active Cases) तेजी से ठीक हो रहे हैं और अस्पतालों (hospitals) में जाने वालों की संख्या बहुत कम है। फिर भी यह चिंता का विषय है कि 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) के 407 जिले 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) रिपोर्ट कर रहे हैं। इसलिए हमें वायरस के खिलाफ सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
अजय भल्ला गृह सचिव (Ajay Bhalla Home Secretary) ने जारी आदेश में कहा गया है कि मैं दोहराना चाहूंगा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (States and Union Territories) को सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए और लड़ाई को निराश नहीं करना है। भल्ला ने कहा कि 21 दिसंबर 2021 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Welfare) के मानकों को स्थानीय स्थिति के आकलन के आधार पर उचित रोकथाम (proper prevention) उपाय करना जारी रखना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved