• img-fluid

    चीनी महिला जासूस से खतरे के मद्देनजर बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई

  • December 29, 2022


    पटना । खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद (After Receiving Intelligence Inputs) एक चीनी महिला जासूस से (From A Chinese Female Spy) खतरे के मद्देनजर (In view of the Danger) बौद्ध धर्मगुरु (Buddhist Priest) दलाईलामा की (Dalai Lama’s) सुरक्षा बढ़ा दी गई (Security Increased) । इस चीनी महिला की सुरक्षा एजेंसियां बिहार के गया में तलाश कर रही है। इस महिला का स्केच भी जारी किया गया है।


    बिहार के गया में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दलाईलामा का दौरा यहां चल रहा है। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहती है। चीन की एक संदिग्ध महिला के बारे में जानकारी मिली है। स्केच बनवाकर मामले की जांच करवाई जा रही है। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा तीन दिनों के अपने बिहार के दौरे पर हैं। वो गया में धार्मिक उपदेश दे रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि होटल, मॉनेस्ट्री सहित कई स्थानों में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी प्रारंभिक जानकारी है और महिला को लेकर वेरिफाई की जा रही है। अभी बहुत पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

    इधर, सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इनपुट आया है कि चीनी महिला गया जिले में रह रही है। पिछले 2 साल से उसके भारत में रहने का भी इनपुट मिला है। इसका कोई रिकार्ड नहीं है। इसे देखते हुए अलर्ट किया गया है और चीनी महिला की तलाश की जा रही है। इसके चीनी जासूस होने के शक से इनकार नहीं किया जा सकता।

    आपको बता दें कि दलाईलामा के कार्यक्रम में 30 से 40 हजार विदेशी पर्यटक शामिल होने की उम्मीद है। तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत आज से ही हो रही है। यहां काल चक्र पूजा एक साथ चलेगी। दलाईलामा 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हर दिन प्रवचन देने वाले हैं।

    Share:

    मुकेश अंबानी के घर आई दूसरी खुशी, छोटे बेटे Anant का बचपन की दोस्त Radhika Merchant संग हुआ रोका

    Thu Dec 29 , 2022
      नई दिल्ली: शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट और नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का “रोका” (सगाई) समारोह आज राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में किया गया। युवा जोड़े ने अपने आगामी मिलन के लिए भगवान श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved