इंदौर। होली को देखते हुए पुलिस शहर के सक्रिय हो गई है और गुंडे बदमाशों को बांडओवर (bond over) किया जा रहा है। पुलिस ने अब तक 138 चाकूबाजों को बांडओवर किया है और उनसे डोजियर (dossier) भी भरवाया गया है, ताकि त्याोहार के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
दो साल से कोरोना के चलते शहर में शहर में होली और रंगपंचमी (Holi and Rangpanchami) का त्योहार बड़े पैमाने पर नहीं मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार छूट होने से ये त्योहार शांति से निपटे, इसके लिए पुलिस ने तैयारियों शुरू कर दी हैं। तीन साल से शहर में सक्रिय गुंडे-बदमाशों को बांडओवर किया जा रहा है, वहीं कई बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर और रासुका (Jilbadar and Rasuka) की कार्रवाई भी की जा रही है।
आमतौर पर देखने में आता है कि त्योहारों के दौरान शहर में कई स्थानों पर चाकूबाजी की घटनाएं होती हैं। इसको रोकने के लिए पुलिस ने खासतौर पर चाकूबाजों को इस बार बांडओवर किया है। 138 बदमाशों को बांडओवर करने के साथ उनका डोजियर भी भरवाया गया है, ताकि उल्लंघन करने पर उनके सभी संपर्क का पता चले और तुरंत कार्रवाई की जा सके।
25 आम्र्स एक्ट और शराब में भी केस
इसके अलावा पुलिस अवैध शराब (illicit liquor) बेचने वालों और हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है, वहीं नशाखोरों की भी धरपकड़ की जा रही है। नशे में शहर में इसके पहले बदमाश होली पर खून की होली खेल चुके हैं।
नसुस के साथ बाइक पर पुलिस का मार्च
पुलिस शहर के संवेदनशील क्षेत्रों (sensitive areas) में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर बाइक पर मार्च कर रही है, ताकि लोगों में विश्वास कायम हो सके। कल झोन-3 और झोन-4 में पुलिस ने कई इलाकों में बाइक से मार्च किया। इसके अलावा पुलिस मॉकड्रिल भी कर रही है, ताकि स्टॉफ को तैयार रखा जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved