वाराणसी । गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए पेट्रोल पंपों से ट्रैक्टर में तेल देने पर रोक लगाई गई है। अजीबो गरीब फरमान पूर्वांचल के गाजीपुर पुलिस ने जारी किया है। थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों को धारा 144 सीआरपीसी के तहत जारी नोटिस में कहा गया है कि 26 जनवरी को किसानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टर मार्च व अन्य कार्यक्रम किए जाने की संभावना को देखते हुए ट्रैक्टर मार्च पर पाबंदी लगाई जाती है।
इस क्रम में निर्देशित किया जाता है कि 26 जनवरी तक किसी भी ट्रैक्टर या फिर किसी ड्रम या केन में तेल नहीं देंगे ताकि शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। इस आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सैदपुर थाना प्रभारी की ओर से जारी नोटिस शनिवार को सोशल मीडिया पर जहां वायरल हो गई है, वहीं एक पेट्रोल पंप पर चिपका भी दी गई है। खेती-किसानी के समय में ट्रैक्टरों को तेल न दिए जाने को लेकर किसानों में रोष है। इस बारे में जिले के पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved