• img-fluid

    उत्तराखंड में पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बढ़ गई है ठंड

  • December 02, 2023


    देहरादून । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) पहाड़ों के साथ ही (Along with the Mountains) मैदानी इलाकों में भी (Even in the Plains) ठंड बढ़ गई है (Cold has Increased) । प्रदेश में रात में तो पहाड़ों पर तापमान माइनस तक पहुंच गया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ में बर्फ़ की सफेद चादर बिछ गयी है। बर्फबारी ने धाम को अपनी आग़ोश में ले लिया है। यहां दो फीट तक बर्फ की चादर है।


    पहाड़ों पर बहने वाले झरने ठंड के कारण जमने लगे हैं। नीती घाटी में रात को तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे यहां बहने वाले झरने पूरी तरह से जम गए हैं। नीती घाटी में बर्फबारी हुई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, मलारी से ऊपरी क्षेत्र के गांवों गमशाली, नीती, फरकिया, मलारी आदि में बर्फ जमी है।

    सर्दियां शुरू होते ही नीती घाटी के ग्रामीण शीतकालीन प्रवास पर चले जाते हैं। जिससे यहां के गांवों में सन्नाटा पसरा रहता है। इन दिनों सिर्फ सेना के जवानों की ही आवाजाही होती है। उच्च हिमालयी क्षेत्र इन दिनों पूरी तरह से बर्फ से ढक गए हैं। जिससे यहां निवास करने वाले दुलर्भ प्रजाति के वन्यजीव निचले इलाकों की ओर रुख करने लग गए हैं।

    Share:

    बिहार में हमारी सरकार आई तो शराबबंदी कानून वापस ले लिया जाएगा : जीतन राम मांझी

    Sat Dec 2 , 2023
    पटना । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Bihar) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार आई तो (If our government comes to power In Bihar) शराबबंदी कानून (Liquor Ban Law) वापस ले लिया जाएगा (Will be Withdrawn) । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved