• img-fluid

    यूपी में फूलगोभी से बनी सब्जी खाने से 2 की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर

  • October 24, 2021


    फर्रूखाबाद । उत्तर प्रदेश (UP) के फर्रूखाबाद (Farrukhabad) जिले में आलू और फूलगोभी से बनी सब्जी (Potato and Califlower-made vegetable) खाने (Eating) से कथित तौर पर दो लोगों की मौत (Two people died) हो गई। परिवार के तीन सदस्यों की हालत गंभीर है (Three in critical condition) और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


    रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शनिवार देर रात राजेपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गढ़िया गांव में हुई। इरशाद और उनके परिवार ने रात का खाना खाया, जिसमें फूलगोभी और आलू की डिश शामिल थी। करीब आधे घंटे के बाद परिजन उल्टी करने लगे।
    इरशाद, माजिद, बेटियों मजीदा और साजिदा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे छोटे बेटे लल्ला को भी अस्पताल ले जाया गया।

    अस्पताल में इरशाद और लल्ला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि साजिदा, मजीदा और माजिद की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनकी पत्नी और उनकी सबसे छोटी बेटी ने सब्जी नहीं खाई थी, जिससे वे ठीक है।
    पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह संभव है कि सब्जी में कीटनाशक हो और पकाने से पहले उसे ठीक से धोया न गया हो।

    Share:

    डेल्टा वैरिएंट से भी घातक है कोरोना का ये नया रूप, देश में मिलें इतनें संक्रमित मरीज

    Sun Oct 24 , 2021
    कोविड-19 महामारी पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से दुनिया भर के देशों में गंभीर समस्या बनी हुई है। इस बीच कोरोना(corona) का म्यूटेंट स्वरूप डेल्टा वैरिरंट आया, जिसे अध्ययन में ज्यादा संक्रामक और घातक (infectious and deadly) माना गया। ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद इस वैरिएंट की निगरानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved