• img-fluid

    UP में अकेले हिंदू के सामने थे 11 मुस्लिम उम्मीदवार, सब हवा में उड़े

  • November 23, 2024

    नई दिल्ली: यूपी उपचुनाव (UP by-election) में मिली जीत से बीजेपी गदगद है. राज्य की 9 सीटों पर चुनाव हुए थे. इसमें से बीजेपी ने 6 सीटें जीती हैं. एक अन्य सीट गबंधन में उसकी सहयोगी आरएलडी ने जीती है. सपा 2 ही सीटें जीत सकी है. बीजेपी ने सबसे बड़ी जीत कुंदरकी सीट पर दर्ज की है. इस जीत के साथ ही बीजेपी ने 31 साल के चले आ रहे सियासी सूखे को खत्म किया है. इस सीट पर बीजेपी ने आखिरी बार 1993 में जीत दर्ज की थी.

    कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को 1 लाख 70 हजार 371 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान को 25 हजार 580 वोट मिले हैं. इस तरह रामवीर सिंह ने 1 लाख 44 हजार 791 वोट मिले हैं. इस सीट पर रामवीर के अलावा 11 अन्य उम्मीदवार थे. ये सभी उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के थे.


    मुस्लिम बहुल सीट पर रामवीर सिंह का जादू कुछ ऐसा चला कि सभी प्रत्याशी हवा में उड़ गए. इस सीट से 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे थे. इसमें एक को छोड़ दें तो 5 उम्मीदवार से ज्यादा नोटा के खाते में वोट गए हैं. बहुजन समाज पार्टी तो यहां किसी तरह हजार का आंकड़ा छू सकी है. देखिए किस पार्टी को कितने वोट मिले.

    उपचुनाव में रामवीर सिंह ने जी-तोड़ मेहनत की थी. चुनाव प्रचार में खुद को खपाते हुए रात-दिन एक कर दिया था. घर-घर जाकर उन्होंने लोगों से वोट मांगे थे. चुनाव प्रचार के दौरान ‘जैसा देश वैसा भेष’ की कहावत को उन्होंने बखूबी जिया. मुस्लिम आबादी के बीच वो जालीदार टोपी लगाकर पहुंचे. लोगों को खुद से जोड़ने के लिए उन्होंने लोगों को इस बात अहसास कराया कि वो भी उनके ही जैसे हैं. उनके इस अंदाज को लोगों ने पसंद किया और वोटों की बारिश की.

    Share:

    23 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sat Nov 23 , 2024
    1. अरेस्ट वारंट के बाद बढ़ी PM नेतन्याहू की मुश्किलें, जानें कब हो सकते है गिरफ्तार? गाजा, ईरान समेत कई देशों के साथ लड़ रहे इजरायल(israeli) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू(Prime Minister Benjamin Netanyahu) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (International Criminal Court) ने नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved