img-fluid

यूपी में छोटे भाई को बंधक बनाकर डांसर से चार युवकों ने किया गैंगरेप

October 29, 2024

सहारनपुर। सहारनपुर में डांसर से गैंगरेप (Gangrape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डांसर के छोटे भाई को अगवाकर बंधक बनाने के बाद चार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। भाई की हत्या की धमकी देकर कई बार डांसर से दरिंदगी की गई। जनकपुरी क्षेत्र की रहने वाली डांसर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर युवकों पर गैंगरेप करने के साथ ही दूसरी मंजिल से नीचे फेंककर जान से मारने के प्रयास का भी आरोप लगाया है। इससे उसके एक पैर की हड्डी भी टूट गई है। एसएसपी ने संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सोमवार को थाना जनकपुरी क्षेत्र की रहने वाली डांसर एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी को प्रार्थना देकर बताया कि वह मेलों में जादूगर शो व डांस पार्टियों में डांसर आदि का काम करती है। आरोप है कि इसी दौरान उसकी मुलाकात दूसरे वर्ग के चार युवकों से हो गई।



आरोपी युवक भी मेलों में कार्यक्रम आदि करते हैं और शामली के झिंझाना निवासी है। आरोपी उसको अपने साथ डांस पार्टियों में ले जाने लगे। इस बीच उसको देह व्यापार में धकलने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, छोटे भाई को अगवा कर जान से मारने के प्रयास का भी आरोप लगाया।

आरोप लगाया कि उसके भाई को कई बार बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया। गैंगरेप कर दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। चीख-पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसके जरिए दूसरे जिले के कुछ लोगों पर अपनी दुश्मनी निकालने के लिए झूठा मुकदमा तक करवा दिया। एसएसपी ने प्रकरण में जांच के आदेश दिये है।

Share:

महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा की चौथी लिस्ट जारी, मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट

Tue Oct 29 , 2024
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चौथी लिस्ट (fourth list) जारी हो गई है. इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता (Narendra Mehta) को टिकट दिया है. वहीं, उमरेड सीट से सुधीर पारवे (Sudhir Parve) को उतारा है. बता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved