• img-fluid

    यूपी में झोलाछाप डॉक्टर ने युवती को चढ़ा दीं ग्लूकोज की 15 बोतलें, मौत

  • May 16, 2021

    गौतमबुद्ध नगर। जैसे-जैसे कोरोना(Corona) का कहर ग्रामीण इलाकों की तरफ बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे मौत के नए मामले (Death Cases) सामने आ रहे हैं. कई ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों (fake Docters) की लापरवाही के चलते भी मरीज दम तोड़ रहे हैं. अब ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र से आया है जहां झोलाछाप डॉक्टर (fake Docters) ने लापरवाही बरतते हुए एक 32 साल की युवती को लगातार 15 बोतल ग्लूकोस (15 bottles of glucose) चढ़ा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसने दम तोड़(Death) दिया.



    दरअसल 14 मई को गौतमबुद्ध नगर देवर इलाके के दाऊजी मोहल्ले में रहने वाली रतनलाल की पुत्री अलका को तेज बुखार की शिकायत हुई थी. बुखार की शिकायत होने के बाद अलका को पास के ही एक डॉक्टर को दिखाया गया. डॉक्टर ने युवती का कोविड टेस्ट भी नहीं कराया और उसे ग्लूकोज की बोतले चढ़ाता रहा. उसे कुल 15 बोतले चढ़ाई गईं. इस दौरान अलका की हालत लगातार बिगड़ती गई. इसके बावजूद डॉक्टर उसका गलत इलाज करता रहा. जब युवती की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद अलका के परिजन उसे जेवर के प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जांच के बाद पता चला कि अलका की पहले ही मौत हो गई थी.
    इस लापरवाही से हुई मौत की खबर सुनते ही इलाके के आला अधिकारी सक्रिय हो गए और आनन-फानन में पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए. जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जेवर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को डॉक्टर के खिलाफ जांच कर मामला दर्ज करने के लिए कहा है.

    Share:

    फलस्तीन के राष्ट्रपति ने Biden से की बातचीत, इजराइल से जारी संघर्ष में दखल देने का किया आह्वान

    Sun May 16 , 2021
    रामल्ला । फिलिस्‍तीन (Palestine) के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से फोन पर बात कर इजराइल (Israel) के साथ जारी संघर्ष में हस्तक्षेप करने और इजराइली पक्ष द्वारा फिलिस्‍तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने का आह्वान किया है. इसके अलावा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved