गौतमबुद्ध नगर। जैसे-जैसे कोरोना(Corona) का कहर ग्रामीण इलाकों की तरफ बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे मौत के नए मामले (Death Cases) सामने आ रहे हैं. कई ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों (fake Docters) की लापरवाही के चलते भी मरीज दम तोड़ रहे हैं. अब ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र से आया है जहां झोलाछाप डॉक्टर (fake Docters) ने लापरवाही बरतते हुए एक 32 साल की युवती को लगातार 15 बोतल ग्लूकोस (15 bottles of glucose) चढ़ा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसने दम तोड़(Death) दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved