• img-fluid

    उज्जैन में महामंडलेश्वर ने कराई ईसाई समाज के 4 लोगों की ‘घर वापसी’

  • May 23, 2023


    उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में चार लोगों ने ईसाई धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। महामंडलेश्वर की मौजूदगी में विधि विधान के साथ उनका धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद चारों लोगों ने कहा कि बुजुर्गों की गलतियों की वजह से वे कुछ समय के लिए सनातन धर्म से दूर हो जाए गए थे। एक बार फिर वे सही राह पर आ गए हैं।


    सनातन धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

    शिप्रा तट पर स्थित गंगा घाट मोनी तीर्थ पीठ में महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरी के सानिध्य में ईसाई धर्म के चार लोगों ने धर्मांतरण किया। चारों ने हिंदू धर्म अपनाया और सनातन धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ धर्मांतरण के साथ अनुष्ठान भी किया गया। इस अवसर पर सुधाकर पुरी महाराज, स्वामी सत्यानंद महाराज भी उपस्थित थे।

    इन लोगों ने किया धर्मांतरण

    मौनी आश्रम प्रबंधक चंचल श्रीवास्तव ने बताया हेमंत पॉल अब हेमंत प्रजापति बने, डेनियल अब रविंद्र कुमार, रमेश मसीह अब अमलेश कुमार और पीटर का नाम अब धर्म प्रदीप कुमार हो गया है। सभी ने महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद महाराज और उपस्थित साधु संतों का आशीर्वाद लेकर नया जीवन आरंभ किया।

    Share:

    दिल्ली की मेयर के स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए फिर से चुनाव कराने के फैसले को हाई कोर्ट ने कर दिया रद्द

    Tue May 23 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए (For Six Members of the Standing Committee) फिर से चुनाव कराने के (To Hold Re-election) दिल्ली की मेयर (Mayor of Delhi) शैली ओबेरॉय के फैसले को (Shelly Oberoi’s Decision) रद्द कर दिया (Canceled) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved