• img-fluid

    उज्जैन में 2 लाख महिलाओं ने लाड़ली बहना के फार्म भर दिए, फार्म भरने में आ रही समस्या

  • April 11, 2023

    उज्जैन। चुनाव पूर्व मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को 1 हजार रुपए देकर लुभाना चाहती है और इस योजना में अब तक 2 लाख महिलाओं ने फार्म भर दिए हैं। लाड़ली लक्ष्मियों को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए मुख्यमंत्री की पहल के बाद अपनी बहनों के हाथों में सशक्तिकरण का हथियार लाड़ली बहना योजना अब लापरवाही की भेंट चढऩे लगी है। इंदौर में अब तक लाड़ली बहना आवेदन के आंकड़े लगभग 2 लाख को पार कर चुके हैं, लेकिन अब लाड़ली बहनों को आवेदन निरस्ती का डर सताने लगा है। इंदौर जिले में नगर निगम, जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए आवेदन सेन्टरों पर बैठाए गए कर्मचारी आवेदन फार्म भरने में हजार गलतियां कर रहे हैं। महिलाओं के आवेदन भरने के बाद आनलाइन होते ही दर्ज किए गए फोन नम्बरों पर भेजे जा रहे मैसेज में जानकारियां गलत आ रही हैं। कलेक्टर कार्यालय में आवेदन भर रहीं महिलाओं की संख्या के साथ-साथ अब सुधार कार्य के लिए चक्कर काट रहीं महिलाओं की भीड़ भी बढ़ती जा रही है।


    झोन पर पहुंची महिला ममता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें समग्र आईडी जमा करने के दौरान सही जानकारी भरी थी, जबकि उसके पति के नाम के बदले परिवार के मुखिया के रूप में दर्ज जेठ के नाम को दर्ज कर दिया गया है, वहीं भागीरथपुरा निवासी भारती कोरी ने बताया कि उसके घर का पता ही गलत डाल दिया गया है। यदि आवेदन फार्म की जांच प्रक्रिया के समय मिलान नहीं हुआ तो आवेदन निरस्ती का डर अब महिलाओं को सताने लगा है। जिन सेन्टरों पर महिलाएं आवेदन भरने के लिए पहुंच रही हैं, उन्हीं पर जब दोबारा सुधार कार्य के लिए पूछताछ के लिए पहुंचीं तो कर्मचारी पल्ला झाड़ रहे हैं। एक बार आवेदन भरे जाने के बाद त्रुटि में सुधार कार्य नहीं होने की बात कही जा रही है।

    सिंधी कालोनी चौराहे पर कार हटाने की बात पर मारपीट
    उज्जैन। सिंधी कॉलोनी चौराहे पर कल रात कार हटाने की बात पर आरोपी ने विवाद किया और जान से मारने की धमकी दी। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि सिंधी कॉलोनी तिराहा नीलगंगा पर मनोहर लाल पिता नानूराम नागर निवासी मंछामन कालोनी कल गया था और उसने अपनी कार खड़ी की थी। तभी आरोपी ने कार हटाने को लेकर उससे विवाद किया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    Share:

    मप्र में ओबीसी में शामिल होंगे ट्रांसजेंडर, मिलेगा आरक्षण

    Tue Apr 11 , 2023
    शिवराज कैबिनेट में आज लग सकती है मुहर भोपाल। प्रदेश में विकास की मुख्यधारा से अलग चल रहे किन्नर (ट्रांसजेंडर) को पिछड़ा वर्ग विभाग में शामिल करने की तैयारी है। इसको लेकर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रस्ताव आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved