img-fluid

दो घंटे में, दो दुकानों का ताला तोड़ हजारों रुपए किए पार

December 03, 2022

जबलपुर। उपनगरीय क्षेत्र रांझी में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दो चोरों ने, दो घंटे में, दो दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए नगद पार कर दिए। चोर इतने शातिर है कि पुलिस या अन्य किसी को शक ना हों इसके लिए अपने सफाई कर्मचारी दिखाते हुए हाथों में झाड़ू लिए हुए थे। चोरों की यह करतूत दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोरी के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना था कि अगर पुलिस की गश्त होती रहती तो शायद चोरी नही होती। दुकान संचालकों की शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है। दुकान संचालक संजय ने बताया कि उसका कंप्यूटर सेंटर है दुकान के ऊपर घर भी है। रोज की तरह रात करीब 11 बजे दुकान बंद करके वह दुकान के ऊपर स्थित अपने घर चला गया। सुबह जब 10 बजे घर से बाहर नीचे आया तो देखा कि उसकी दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे। वहीं बगल की ज्वेलर्स की दुकान का भी यही हाल था। संजय को यह समझते देर नही लगी कि दुकान में चोरी हों गई है।



दुकान के अंदर जाकर देखा तो समान तो सब कुछ ठीक था पर काउंटर में रखे करीब 25 हजार रुपए चोरी हो गए थे। वही ज्वेलर्स की दुकान से भी हजारों रुपए गायब थे। अच्छी बात यह थी कि ज्वेलर्स संचालक कीमती जेवरात अपने साथ घर ले आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ही चोरों ने सफाई कर्मी बनकर हाथों में झाड़ू लेकर पहले तो दुकान की रैकी की, इस दौरान एक चोर हाथों में झाडू लेकर सडक पर घूमता रहा जबकि दूसरे चोर ने बडी ही आसानी से एक के बाद एक दो दुकानों के ताले तोडे उसके बाद पहले कंप्यूटर की दुकान में घुसे जहां गल्ले में रखे रुपए उठाए उसके बाद चोर बगल की ज्वेलर्स दुकान में गए वंहा भी नगदी उठाई और फिर दोनों ही दुकानों के टूटे हुए ताले अपने साथ ले गए। दोनों ही चोरों ने दो घंटे के भीतर दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। दोनों ही चोरों की करतूत दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हालांकि दोनों ही चोरों के चेहरे साफ नहीं हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपना मुंह ढका हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिस समय चोर दुकान के सामने घूम रहे थे, उस दौरान एक वाहन भी वहां आकर रुक गया था। वाहन देखते हुए ही दोनों चोर झाड़ू लगाने लगे थे, उसके बाद जब वाहन वहां से चला गया तो फिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान संचालक की शिकायत पर अब रांझी थाना पुलिस दोनों ही चोरों की तलाश में जुट गई है।

Share:

मुल्लापुरा के समीप अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को कुचला, सुबह मौत

Sat Dec 3 , 2022
इंदौर रोड पर रहने वाला युवक कल अपने मामा से मिलकर लौट रहा था, तब हुआ हादसा उज्जैन। कल रात मुल्लापुरा के समीप बडऩगर रोड पर बाईक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved