img-fluid

राजस्थान में नौकरी के अवसरों को बढ़ाने की कोशिश करेगी इन टाइम टेक साफ्टवेयर कम्पनी

April 03, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। विकासशील अग्रणी आईटी साफ्टवेयर कंपनी (Developing leading IT software company) इन टाइम टेक (in time tech) प्रतिवर्ष ढाई सौ कर्मचारियों की भर्ती करेगी और राजस्थान में नौकरी के अवसरों (job opportunities in rajasthan) को लगातार बढ़ाने की कोशिश करेगी। कम्पनी के अध्यक्ष एवं सीईओ जीत कुमार ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर (capital jaipur) के कनकपुरा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कम्पनी के 750 कर्मचारियों की क्षमता वाले नए ऑफिस कैंपस का शुभारम्भ किया गया। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कम्पनी के कैंपस का विजिट कर कंपनी द्वारा राज्य में उत्पन्न की जा रही नौकरी के अवसरों और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

उन्होंने बताया कि इन टाइम टेक अपने आठ वैश्विक कार्यालयों के साथ ही हर महाद्वीप में मौजूद है। यह कम्पनी न केवल अधिक नौकरियां प्रदान करने की उम्मीद कर रही है बल्कि समाज के लाभ के लिए विस्तृत तकनीकी और लीडरशिप कार्यक्रम करने का भी लक्ष्य रखा है। इन टाइम टेक विभिन्न कॉलेजों के साथ काम कर रही है और कंपनी के समाजिक पहल “कल्पवृक्ष” में विशेष रूप से सक्रिय हैं, जो इच्छुक लोगों को सॉफ्टवेर के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए तैयारी कर रही है। कम्पनी का मुख्य उद्देश्य इन टाइम टेक में गुणवत्ता वाले रोजगार को बढ़ावा देना, सामाजिक विकास को बढ़ावा देना और कम्युनिटी को “क्रियेटिंग एबूडेंस” के वचन के जरिए सार्थक योगदान देना है। गौरतलब है कि 15 वर्ष पहले जयपुर से शुरू हुई आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी इन टाइम टेक इकनोमिक टाइम्स, फ्यूचर रेडी, नासकोम, एसएमई, इंस्पायर अवार्ड, ग्रेट प्लेस टू वर्क और ग्लोबल आइकॉन अवार्ड जैसे कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।

Share:

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से, रेपो दर यथावत रहने की संभावना

Wed Apr 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) की चालू वित्त वर्ष 2024-25 (Current financial year 2024-25) की पहली तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा (Monetary Policy Committee (MPC) review) बैठक तीन अप्रैल, बुधवार को शुरू होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी बैठक की नतीजे की घोषणा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved