उज्जैन। तिलकेश्वर कॉलोनी में बीती रात पाँच युवकों ने पुराने विवाद में एक युवक को घेर लिया तथा उस पर चाकू से तीन वारकर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया है।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाला पवन पिता ओमप्रकाश कल रात क्षेत्र में घूम रहा था। इस दौरान उसे वहीं रहने वाले दुर्गेश, बंटी, रवि, नवीन और रामरतन ने रोक लिया तथा उनके बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान पाँचों ने मिलकर पवन को पीटना शुरू कर दिया और चाकू से उस पर तीन वार किए जिससे वह घायल हो गया। हमला करने के बाद पाँच आरोपी वहाँ से भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल पवन ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से उसका पुराना विवाद चल रहा है जिसके चलते आरोपियों ने बीती रात उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने धारा 307 में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तथा अन्य की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved