दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh District) का बोरिया गांव, लोगों के लिए अचरज का विषय बना हुआ है. यहां जमीन चमकीले पत्थर (Stone) उगल रही है. ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गयी. पत्थर कौन सा है ये कोई नहीं जानता लेकिन उसे लेने के लिए होड़ सी मच गयी. लोगों को ये पत्थर कोई कीमती रतन लग रहा है और वो इसे महंगे दाम पर बेच रहे हैं।
बोरिया गांव दमोह जिले की तेंदूखेड़ा तहसील में आता है जो जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर है. वन परिक्षेत्र से लगे इस इलाके में रत्न जैसे चमकीले पत्थर निकल रहे हैं. जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पत्थर खोदने के लिए झुंड में पहुंच रहे हैं।
मिट्टी खोदने पर मिला चमकीला पत्थर
बताया जाता है कि बोरिया गांव में करीब 15 दिन पहले एक ग्रामीण मिट्टी खोदने के लिए पहुंचा था. वहां पर उसे मिट्टी की खुदाई के दौरान एक चमकीला पत्थर मिला. उसने लौटकर गांव वालों को बताया बस ये सुनते ही गांव वाले बोरिया की तरफ दौड़ पड़े।
200 से लेकर 2000 रुपये तक में बेचा
अब यह चमकीला पत्थर गांव में चर्चा का विषय बन गया है. किसी ने इसे रत्न समझकर खरीद भी लिया. बस उसके बाद से लोग संबंधित क्षेत्र में चमकीले पत्थर ढूंढने में जुट गए. पत्थर की तलाश में जिसे जहां जगह मिल रही है वहां खोदने में लगे हैं. गांव वाले इस पत्थर को 200 से लेकर के 2000 रुपये तक में बेच रहे हैं।
दूर दूर से आ रहे हैं खरीददार
अभी पत्थर की स्पष्ट रूप से पहचान नहीं हो सकी कि आखिर यह कौन सा पत्थर है. लोग इसे रत्न समझ कर आखिर क्यों खोद और खरीद रहे हैं. खबर इतनी फैल गयी है कि आसपास के जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर और दमोह जिले के लोग इन पत्थरों को खरीदने और खोदने पहुंच रहे हैं. यहां तक कि राजस्थान और गुजरात से भी यहां पर खरीददार आ रहे हैं. प्रशासन ने अब तक इस पत्थर की जांच नहीं करवायी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved