img-fluid

मध्य प्रदेश के इस गांव में घर-घर बोली जाती है संस्कृत भाषा, हिंदू-मुस्लिम सभी करते हैं नमो-नम:

February 23, 2024

राजगढ़: मध्य प्रदेश (madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले में एक अनोखा गांव (unique village) हैं, जहां हर घर में संस्कृत भाषा (Sanskrit language) बोली जाती है. यहां सुबह की शुरुआत गुड मॉर्निंग से नहीं, बल्कि नमो-नम: से होती है. ऐसा नहीं है कि इस गांव के हिन्दू ही सिर्फ संस्कृत भाषा में बात करते हैं, बल्कि इस गांव में घरों के नाम भी संस्कृत में ही रखे गए हैं. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बसे झिरी गांव (Jhiri village) में बोलचाल में संस्कृत भाषा का ही उपयोग किया जाता है.

इस गांव में दुकान, किसान, महिलाएं, बच्चे और नौकरीपेशा सभी फर्राटेदार संस्कृत भाषा में बात करते हैं. गांव में स्थित स्कूलों में प्राइमरी लैंग्वेज के तौर पर संस्कृत पढ़ाई जाती है. राजगढ़ जिले के झिरी गांव में समाज सेविका विमला तिवारी ने संस्कृत भाषा की अलग जगाई थी. झिरी गांव की आबादी 1500 से अधिक हैं. ग्रामीण महिला, पुरुष, दुकान और नौकरीपेशा लोग एक दूसरे संस्कृत भाषा में ही बात करते हैं. इसके साथ ही गांव के स्कूलों में बच्चों को संस्कृत मीडियम में ही पढ़ाया जाता है.


यहां सभी बोलते हैं संस्कृत
बता दें देश में दो गांव ही ऐसे हैं, जहां बोलचाल में संस्कृत भाषा का उपयोग किया जाता है. कर्नाटक के शिवमोग्गा के पास स्थित मत्तूर गांव में भी संस्कृत भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता है, जबकि दूसरा गांव मध्य प्रदेश का झिरी गांव है. राजगढ़ जिले के झिरी गांव में भी संस्कृत भाषा बोली जाती है. देश के यह दोनों गांव मिसाल बन गए हैं.

घरों के नाम भी संस्कृत में
खास बात यह है कि राजगढ़ के झिरी गांव में ग्रामीणों ने अपने घरों के नाम भी संस्कृत में ही रखे हैं. इस गांव के अधिकांश घरों में संस्कृत गृहम लिखा गया है. बताया जाता है कि इस गांव के बच्चों को स्कूल के अलावा मंदिर, गांव की चौपाल पर भी संस्कृत सिखाई जाती है. सबसे बड़ी बात यह है कि शादी-विवाह के अवसर पर महिलाएं संस्कृत भाषा में ही गीत गाती हैं.

Share:

मोबाइल पर जानकारी हासिल कर सरकारी मदद हड़प जाते हैं जालसाज

Fri Feb 23 , 2024
गर्भवती महिलाओं के साथ हो रहा धोखा, पुलिस ने कहा-सावधान रहें उज्जैन। इन दिनों गर्भवती और प्रसूता महिलाओं के साथ कुछ लोगों द्वारा धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस की जानकारी में आई है। धोखेबाज फोन कर संबंधित के बारे में व्यक्तिगत व बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते हैं और शासन से मिलने वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved