img-fluid

इस राज्य में बच्चे पैदा करने पर मिलेगा खूब पैसा, 1 साल की छुट्टी भी मिलेगी

January 17, 2023

नई दिल्ली: एक तरफ सरकार देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी में है तो वही देश का एक राज्य ऐसा है जो कह रहा है कि खूब बच्चे पैदा करो. जी हां, हम देश के सबसे कम आबादी वाले नॉर्थ ईस्ट राज्य सिक्किम की बात कर रहे हैं. यहां घटती प्रजनन दर से निपटने के लिए सरकार लोगों से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील कर रही है. इतना ही नहीं बच्चे पैदा करने पर सरकार की ओर से बंपर ईनाम भी मिलेगा.

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने 14 नवंबर 2021 को लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रस्ताव पास किया था. ऐसा प्रस्ताव पास करने वाला सिक्किम देश का पहला राज्य है. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का उद्देश्य देश के सबसे कम आबादी वाले राज्य में घटती प्रजनन दर से निपटने के लिए स्वदेशी समुदायों के बीच बच्चे के जन्म को प्रोत्साहित करना है.

सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक-

  • दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली सरकारी महिला कर्मचारियों की सैलरी में विशेष बढोतरी की जाएगी.
  • वहीं, अगर कोई सरकारी महिला कर्मचारी तीसरे बच्चे को जन्म देती है तो उसकी सैलरी दो बार बढ़ाई जाएगी.
  • कोई महिला बच्चे पैदा करती है तो उसे 365 दिनों के मातृत्व अवकाश यानी मैटरनिटी लीव दी जाएगी.
  • पिता को 30 दिनों के लिए पितृत्व अवकाश यानी पैटरनिटी लीव मिलेगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सीएम तमांग के हवाले से कहा, “हमें स्थानीय लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहन के साथ घटती प्रजनन दर को रोकने की जरूरत है, क्योंकि राज्य की प्रजनन दर ने हाल के सालों में प्रति महिला एक बच्चे की सबसे कम वृद्धि दर दर्ज की है.”

IVF के लिए मिलेंगे 3 लाख रुपए
सीएम तमांग ने कहा कि सिक्किम में रहने वाले और एक से ज्यादा बच्चे वाले “सामान्य लोग” भी वित्तीय सहायता के पात्र होंगे, जिसके लिए तौर-तरीके स्वास्थ्य और महिला और बाल देखभाल विभागों की ओर से काम किए जाएंगे. तमांग ने कहा कि उनकी सरकार सिक्किम के अस्पतालों में आईवीएफ सुविधाओं के निर्माण को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि विभिन्न कारणों से गर्भ धारण करने में असमर्थ महिलाओं को चिकित्सा हस्तक्षेप का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा इस प्रक्रिया के माध्यम से बच्चे पैदा करने वाली सभी माताओं को तीन लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आईवीएफ सुविधा से अब तक 38 महिलाएं गर्भधारण कर चुकी हैं और उनमें से कुछ मां भी बन चुकी हैं.वर्तमान में सिक्किम की अनुमानित जनसंख्या सात लाख से कम है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत जातीय समुदायों के लोग शामिल हैं.

Share:

35 छक्के, 99 चौके और 4 धुआंधार शतक, विराट कोहली बदल गए, ब्रेक के बाद...

Tue Jan 17 , 2023
नई दिल्ली: जैसे हर कहानी में ट्विस्ट ब्रेक के बाद आता है, ठीक वैसा ही एक फेज विराट कोहली के करियर में भी आया है. ब्रेक ने विराट कोहली को बदल डाला है. कहने वाले कहते हैं आराम हराम है. लेकिन, विराट कोहली के लिए वही आराम बड़े काम की चीज बन गया है. और, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved