• img-fluid

    इस राज्य में सात दिनों तक होगी लगातार बारिश, आंधी-तूफान से बढ़ेंगी मुश्किलें

  • June 22, 2022


    पटना: दक्षिण के बाद अब उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की एंट्री होने वाली है. पिछले महीने के आखिर में केरल में मॉनसून की दस्तक के बाद कई राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है. वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में भी प्री मॉनसून वाली बारिश हो रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार आदि जैसे राज्यों में पिछले कई दिनों से बरसात हो रही है. बिहार में आने वाले दिनों में और बारिश के अनुमान जताए गए हैं.

    हालांकि, आंधी-तूफान के चलते लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना, भागलपुर, औरंगाबाद, मोतिहारी समेत ज्यादातर जगह पर आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक, औरंगाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.


    अगले सात दिनों तक अधिकतम तापमान यही रहने वाला है. इस दौरान, जमकर बारिश होगी और आंधी तूफान भी आ सकता है. राजधानी पटना के लिए भी मौसम विभाग ने आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. 28 जून तक यहां भी बारिश के आसार जताए गए हैं. साथ में, आंधी भी चल सकती है.

    भागलपुर जिले में भी बारिश और आंधी तूफान जारी रहेगा. यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मधुबनी की बात करें तो यहां भी 28 जून तक बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

    Share:

    अग्निपथ योजना के विरोध में राजद, वामदलों का राजभवन तक पैदल मार्च

    Wed Jun 22 , 2022
    पटना । सेना में भर्ती (Recruitment in the Army) की नई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार (Bihar) में बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी (Main Opposition Party) राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वामदलों (Left Parties) के नेताओं ने विधानसभा से राजभवन तक (Assembly to Raj Bhavan) पैदल मार्च किया (March on Foot) । इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved