• img-fluid

    इस राज्य में पेपर लीक करने पर लगेगा 10 करोड़ तक का जुर्माना, होगी उम्रकैद!

  • November 30, 2023

    नई दिल्ली: झारखंड (Jharkhand) में पेपर लीक करने पर उम्रकैद (Life imprisonment for leaking paper) और 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना (Fine up to Rs 10 crore) लगेगा. राज्यपाल ने इस नये कानून को मंजूरी दे दी (governor approved the new law) है. झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक (Competitive exams papers leaked) और नकल रोकने के लिए सख्त कानून लागू करने का रास्ता साफ हो गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधानसभा से बीते अगस्त महीने में पारित विधेयक को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होते ही यह कानून का रूप ले लेगा.

    इस कानून में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने पर कम से कम 10 साल और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा से लेकर 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाने जैसे सख्त प्रावधान हैं. झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम निवारण के उपाय) अधिनियम, 2023 होगा. इसमें प्रावधान किया गया है कि प्रतियोगी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी पहली बार नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे एक वर्ष की जेल होगी और पांच लाख रुपए का जुर्माना लगेगा.


    दूसरी बार पकड़े जाने पर तीन साल की सजा और 10 लाख जुर्माना का प्रावधान है. न्यायालय द्वारा सजा होने पर संबंधित अभ्यर्थी 10 वर्षों तक किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे. पेपर लीक और नकल से जुड़े मामलों में बगैर प्रारंभिक जांच के एफआईआर और गिरफ्तारी का भी प्रावधान किया गया है. पेपर लीक और किसी प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भ्रामक जानकारी प्रचारित-प्रसारित करने वाले भी इस कानून के दायरे में आएंगे. यह कानून राज्य लोक सेवा आयोग, राज्य कर्मचारी चयन आयोग, भर्ती एजेंसियों, निगमों और निकायों द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में लागू होगा.

    इस कानून के पक्ष में अगस्त में सत्तापक्ष के ज्यादातर विधायक थे तो विपक्ष यानी बीजेपी और उसके घटक दलों के कई विधायकों ने कई दलील देकर इस कानून का विरोध भी किया था. खासकर बगैर प्रांभिक जांच और जेल भेजने के प्रावधान का बेजान इस्तेमाल की आशंका विधायको ने जताया था।हालांकि अब इसको राजभवन यानी राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है.

    Share:

    साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोह‍ित-राहुल और सूर्या को मिली बड़ी ज‍िम्मेदारी

    Thu Nov 30 , 2023
    नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए (South Africa tour) भारतीय टीम की घोषणा (Indian team announcement) कर दी गई है. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (BCCI chief selector Ajit Agarkar) ने गुरुवार (30 नवंबर) को दिल्ली में तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज (Series of all three formats in Delhi) के लिए टीम इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved