• img-fluid

    Jio के इस प्लान में फैमिली के तीन लोगों की मौज, अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ ये सुविधाएं फ्री

  • May 09, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। बार-बार मोबाइल रिचार्ज (mobile recharge) कराने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पोस्टपेड प्लान्स (Postpaid plans) आपके लिए बेस्ट हैं। कंपनियां ऐसे पोस्टपेड प्लान ऑफर (Postpaid plan offer) कर रही हैं, जिनमें किफायती दाम में प्रीपेड प्लान्स (Prepaid plans at affordable prices) से बेहतर बेनिफिट दिए जा रहे हैं। अगर आप जियो यूजर हैं और पोस्टपेड प्लान पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कुछ सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको तीन अडिशनल फैमिली सिम (Three additional family SIMs) के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा (Unlimited 5G data) मिलेगा। इन प्लान की खास बात है कि इनमें कंपनी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।


    जियो का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
    जियो (JIO) अपने इस पोस्टपेड प्लान में तीन ऐड-ऑन फैमिली सिम ऑफर कर रहा है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको 75जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1जीबी डेटा के लिए 10 रुपये देने होंगे। ऐड-ऑन कनेक्शन्स को कंपनी इस प्लान में हर महीने अडिशनल 5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। एलिजिबल यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी ऐक्सेस मिलेगा। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। यह प्लान जियो टीवी और जियो सिनेमा के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है।

    जियो का 699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
    जियो का यह प्लान भी तीन अडिशननल सिम के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 100जीबी डेटा मिलेगा। 399 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी आपको डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 1जीबी के लिए 10 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अडिशनल सिम को इस प्लान में हर महीने अलग से 5जीबी डेटा मिलेगा। जियो का यह पोस्टपेड प्लान भी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है।

    कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम लाइट, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। जियो के इस प्लान में ऑफर किया जा रहा अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए वैलिड है। प्लान में आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। बताते चलें कि जियो के इन प्लान में अडिशनल सिम को ऐड करने के लिए यूजर्स को प्रति सिम हर महीने 99 रुपये खर्च करने होंगे।

    Share:

    Realme भारत में ला रही अपना बेस्ट फोन, जल्द लॉन्च करेगी GT 6 सीरीज

    Thu May 9 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। स्मार्टफोन मेकर (Smartphones maker) रियलमी (Realme) के स्मार्टफोन्स (Smartphones) भारतीय मार्केट (Indian market) में खूब पसंद किए जाते हैं और कंपनी ने कम कीमत (low prices) पर प्रीमियम फीचर्स वाले डिवाइसेज (Premium features devices) के साथ अपनी पहचान बनाई है। अब कंपनी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Realme GT 6 सीरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved