गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लिए इस समय वैक्सीन (Corona Vaccine) महाभियान चल रहा है। जिससे इस बहरूपिया बीमारी से छुटकारा मिल सके। किन्तु कहीं-कहीं वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर समस्याएं भी आ रही है। कही पहली डोज लगी तो कहीं दूसरी डोज लगा दी गई। इसी तरह का मामला यूपी से आया जहां लोग कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज लगवा रहे हैं, लेकिन कोविन पोर्टल (cowin Portal) पर पहली दर्ज हो रही है। इस वजह से वैक्सीन (Vaccine) लगवाने लोगों को सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है, उनका कहना है कि कुछ लोगों का रिकॉर्ड पोर्टल में अपडेट नहीं हो पाया है, इसलिए इस तरह की समस्या आ रही है।
इस वजह से लोगों की पहली डोज दर्ज नहीं हो पाई है. इस तरह की लोगों की शिकायतें मिली हैं। कुछ वैक्सीनेशन सेंटर पर 10 से 20 फीसदी ही रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर दर्ज हो पाए। इस तरह पोर्टल में रजिस्टर्ड न होने की वजह से दूसरी डोज पहली डोज के रूप में लगवानी पड़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved