नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली व उसके आस-पास के जिले खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रहे हैं। गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा की AQI लेवल 400 के पार चली गई है। ऐसे में ये बच्चों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक है। इसी को देखते हुए नोएडा के जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों के लिए हितकारी फैसला लिया है। नोएडा डीएम मनीष वर्मा ने आज मंगलवार को एक आदेश जारी किया है,जिसके तहत सभी स्कूलों में प्री-स्कूल से लेकर नौवीं तक की क्लास 10 नवंबर तक फिजिकल क्लास बंद रहेंगी।
नोएडा डीएम ने जारी अपने आदेश में कहा है कि खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज-4 के तहत प्री स्कूल से लेकर 9वीं तक की कक्षाओं के लिए 10 नवंबर तक ऑफलाइन क्लास नहीं चलेंगे। बच्चों के लिए स्कूल को ऑफलाइन कक्षा की जगह ऑनलाइन क्लासेज करना होगा। आदेश में आगे कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया और फिलहाल AQI लेवल 400 से अधिक पहुंच गया है। परिस्थिति को देखते हुए और एयर क्वालिटी में सुधार के लिए एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमिशन यानी एक्यूएमसी के 5 नवंबर के आदेश को लागू किया गया है। इसी के तहत GRAP का चौथा स्टेज लागू किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved