• img-fluid

    MP के इस जिले में रविवार को लगता है बड़ा चोर बाजार, चोरी हुए समान को तलाशने आते हैं लोग

  • December 10, 2023

    रतलाम: मध्यप्रदेश में रतलाम (Ratlam in Madhya Pradesh) का रविवार खास है क्योंकि, यहां चोर बाजार (thieves market) सिर्फ रविवार को लगता है. 50 साल से भी ज्यादा समय पहले से लग रहे इस बाजार में पहले 10 से 15 जुगाड़ कबाड़ के दुकानदार हुआ करते थे. लेकिन, आज अब इस रविवार को लगने वाले बाजार में 400 से ज्यादा दुकानदार (more than 400 shopkeepers) हैं. यह बाजार चोर बाजार के नाम से भी जाना जाता है. इस बाजार में कई बार कुछ चोरी के समान बिकने के मामले भी सामने आये हैं.

    इस बाजार में आने वाले लोग सिर्फ खरीदार नहीं बल्कि अपने चोरी हुए समान को तलाशने भी इस बाजार में आते हैं. ऐसे में पुलिस की निगाह भी इस बाजार पर रहती है. इस बाजार में अब सिर्फ जुगाड़ कबाड़ का सामान नहीं बल्कि फ्रिज, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, एलईडी टीवी, गियर वाली सायकल, सहित जरूरत का हर समान यहां मिलता है.


    7 दिन में 1 दिन लगने वाले इस रविवार बाजार में सालों से जुड़े व्यापारी बताते हैं कि कैसे यह बाजार पहले शहर के व्यस्ततम इलाके चांदनी चौक में लगता था. इसके बाद नगर निगम ने इसे हटाया तो हाट रोड पर यह बाजार लगने लगा. ट्रैफिक समस्या बढ़ी तो इस रविवार बाजार को यहां से भी हटाया गया. ऐसे में अमृत सागर तालाब के किनारे यह रविवार मार्किट लगने लगा. यहां से भी इस बाजार को निगम ने हटाया और फिर यह रविवार मार्किट शहर के बाहर त्रिवेणी मेला मैदान में जा पहुंचा. लेकिन यहां से हटने के बाद अब यह बाजार हाल फिलहाल कनेरी रोड पर जारी है.

    अब यह रविवार बाजार सिर्फ बाजार नहीं बल्कि रतलाम की पहचान और विरासत के रूप में उभरने लगा है. अब यहां चोरी का समान शायद मिलता हो लेकिन कई लोगों के लिए रोजगार का अच्छा प्लेसमेंट भी बनता जा रहा है. कई बेरोजगार भी इस जगह से अपनी आजीविका चलाने का मौका तलाशते हैं. अब तो लोगो की मांग भी उठने लगी है कि इस बाजार को नगर निगम से स्थायी जगह मिल जाये तो कई ऐसे छोटे व्यापारियों को अपनी गुजर बसर का सहारा मिल जाएगा.

    Share:

    चक्रवात मिचौंग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की केंद्र सरकार से अपील की टीडीपी सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू ने

    Sun Dec 10 , 2023
    अमरावती/नई दिल्ली । टीडीपी सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू (TDP Supremo N. Chandrababu Naidu) ने केंद्र सरकार से (To the Central Government) चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michong) को राष्ट्रीय आपदा (National Disaster) घोषित करने (To Declare) की अपील की (Appealed) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र में नायडू ने रविवार को कहा, ”चक्रवात ने राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved